Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नागपुर में ऑनलाइन पद्धति से ‘शौर्य जागृति व्याख्यान !’

नागपुर : टेलिग्राम एवं यू ट्यूब के माध्यम से हाल ही में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ऑनलाइन पद्धति से शौर्यजागृति व्याख्यान का आयोजन किया गया । रत्नागिरी की कु. नारायणी शहाणे ने इस व्याख्यान के माध्यम से वैलेंटाइन डे जैसी कुप्रथा के विषय में जागृति करने के साथ ही हिन्दू धर्म एवं हिन्दू संस्कृति की रक्षा करने हेतु युवावर्ग में शौर्यजागृति की । विदर्भ क्षेत्र के कई जिज्ञासु युवक-युवतियों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया ।

कु. शहाणे ने यह प्रश्न उठाते हुए आगे कहा कि हमारे पूर्वजों ने प्राणों का बलिदान देकर जिन विदेशियों से हमें मुक्त कराया, उन विदेशियों के विविध ‘डे’ का भारत में मनाया जाना क्या दुर्भाग्यपूर्ण नहीं है ? ऐसे ‘डे’ के माध्मय से बडी मात्रा में आर्थिक लूट करने का विदेशी प्रतिष्ठानों का षड्यंत्र है । इसके कारण बडी मात्रा में समाज का नैतिक पतन भी हो रहा है । हमारी महान हिन्दू संस्कृति और महापुरुषों के बलिदान का हम सदैव स्मरण करेंगे और उसके अनुसार अपने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करने के लिए तैयार होकर अन्यों को भी जागृत करेंगे । इस अवसर पर जिज्ञासुओ ंने भी अपना मनोगत व्यक्त कर इस व्याख्यान में सहभाग लिया ।

Related News