Menu Close

धर्मांधों के आक्रमण रोकने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास का स्मरण कीजिए – विक्रम घोडके, हिन्दू जनजागृति समिति

कुर्डूवाडी (जनपद सोलापुर) : आज के समय में कई स्थानों पर इस्लामी आक्रमण हो रहे हैं और अब तो वो छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों पर भी हो रहे हैं । पावनखिंड के अतुलनीय पराक्रम के साक्षा विशालगढ किले पर ६४ से भी अवैध निर्माणकार्य हुए हैं । छत्रपति शिवाजी महाराज ने ६ बादशाहियां मिटा दीं; किंतु हिन्दुओं को उनका विस्मरण होने से धर्मांधों के आक्रमण अभी भी नहीं रुके हैं, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विक्रम घोडके ने किया । वे म्हैसगांव की पवार बस्ती में शिवजयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में ऐसा बोल रहे थे ।

इस अवसर पर विठ्ठल चीनी कारखाने के उपाध्यक्ष श्री. वामनभाऊ उबाळे, जिला परिषद सदस्य श्री. अप्पासाहेब वामनराव उबाळे और श्री. विलास उबाळे इन मान्यवरोंसहित १०० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे । कार्यक्रम का आरंभ छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्तिपूजन से किया गया, तो श्रीमती ज्योति जाधव ने सूत्रसंचालन किया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मिनेश पुजारे, और उसी गांव के शौर्यजागृति वर्ग में आनेवाले युवकों ने स्वरक्षा प्रशिक्षण के प्रदर्शन प्रस्तुत किए ।

आज के समय में छत्रपति शिवाजी महाराज को एक विशिष्ट जातितक सीमित रखने का प्रयास किया जा रहा है ! – वामनभाऊ उबाळे

आजकल छत्रपति शिवाजी महाराज को एक विशिष्ट जातितक सीमित रखा जा रहा है । महाराज ने सभी जातियों के लोगों को साथ लेकर हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना की, जिसे ईश्वर के आशीर्वाद भी प्राप्त थे ।

Related News