विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में पुणे में कार्यक्रम संपन्न
इतने स्पष्ट शब्दों में और दृढतापूर्वक केवल सनातन संस्था ही विषय रख सकती है ! – तुषार झाड
पुणे : महिलाएं स्वयं धर्माचरण करें और आनेवाली पीढी को भी संस्कारित करें, स्वरक्षा प्रशिक्षण लेकर अपना शारीरिक बल बढाएं और साधना कर आध्यात्मिक बल बढाकर राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए तैयार हों; ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिनी शाखा की कु. क्रांति पेटकर ने किया । यहां के सोमवंशीय सहस्रार्जुन क्षत्रिय समाज युवती मंडल, स्वारगेट, पुणे इस संगठन की ओर से ६ मार्च को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रही थीं । इस समय उन्होंने महिलाओं की वर्तमान स्थिति, लव जिहाद का संकट, उसके कारण और उपाय के संदर्भ में मार्गदर्शन किया ।
क्षत्रिय समुदाय के श्री. विनायक रोडगे पिछले कुछ वर्षाें से समिति के कार्य से जुड गए हैं । उन्हें महिला दिवस के कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर उन्होंने यह विषय उपस्थित महिलाओंतक पहुंचे और वे जागृत बनें; इसके लिए लालसा से प्रयास किए । इस कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित सोमवंशीय सहस्रार्जुन युवती मंडल की श्रीमती शीतल काटवे, श्री. मनोज काटवे एवं श्री. विनेश झाड ने इस विषय को महिलाओंतक पहुंचाने हेतु विशेष सहयोग दिया । इस समय ७० से भी अधिक महिलाएं उपस्थित थीं । व्याख्यान के उपरांत सभी महिलाओं ने उत्स्फूर्तता के साथ नारे लगाए ।