प्रोग्रेसिव इंग्लिश मीडियम स्कूल में विश्व महिला दिन उत्साह के साथ संपन्न
हरिनगर – बेंबळे (जनपद सोलापुर): एक आंकडे के अनुसार वर्ष २०२१ म प्रकाशित एक ब्योरे में लडकियों के संदर्भ में ३१ सहस्र शिकायतें पंजीकृत की गईं, ऐसा सामने आया है । आज के समय में महिलाओं के सुरक्षित न होने के पीछे अनेक कारण हैं । सरकार की सेक्यूलर मानसिकता, वासनांधता, अश्लीलता, आधुनिकता के नाम पर हो रही अप्रिय घटनाएं, समाज में कानून का भय न होना, जालस्थलों से फैलाई जा रही अश्लीलता जैसे अनेक कारणों से महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं । स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि, आपके देश के युवाओं के होंठों पर कौनसे गीत हैं, यह मुझे बताइए; उससे मैं उस देश का भविष्य क्या होगा, यह मैं बताऊंगा । भारतीय संस्कृति में केवल एक दिन के लिए नहीं, अपितु सदासर्वदा महिलाओं को सम्मान एवं आदर का स्थान दिया गया है । जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वहां देवी-देवताओं का वास होता है । अतः भारतीय संस्कृति का पालन और धर्माचरण करने से वास्तव में महिलाएं सक्षम और सुरक्षित बन सकती हैं, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिनी शाखा की महिला संगठक श्रीमती अलका व्हनमारे ने किया ।
१. यहां के श्री विठ्ठल बहुउद्देशीय संस्था हरिनगर-बेंबळे द्वारा संचालित प्रोग्रेसिव इंग्लिश मीडियम स्कूल एन्ड ज्युनियर कॉलेज, साथ ही प्राथमिक विद्यालय में ८ मार्च को विश्व महिला दिवस और विश्व विज्ञान दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में श्रीमती अलका व्हनमारे को प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था । इस कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रही थीं । श्रीमती प्रियांका विश्वास अनपट कार्यक्रम की अध्यक्ष थीं । इस कार्यक्रम का आरंभ श्री सरस्वतीदेवी के पूजन से किया गया । श्रीमती व्हनमारे के हस्तों विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया ।
२. इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री. भजनदास इंगळे ‘महिला और उसके कर्तव्य’ विषय पर मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती सुर्पिया कीर्ते एवं श्रीमती नम्रता माने ने किया, तो प्रियांका अनपट ने आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की उपप्राचार्य कीर्ति चौगुले, प्राचार्य श्री. दुर्गानाथ देशमुखसहित अन्य प्राचार्य एवं परिसर की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थीं ।