रंगपंचमी के दिन महिलाओं पर रंग उछालना, उनसे छेडखानी करना, उनकी ओर देखकर अश्लील अंगविक्षेप करना, गंदे पानी के गुब्बारे मारना और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रंग लगाने जैसी अप्रिय घटनाएं समाज में बढती जा रही हैं । अतः होली एवं रंगपंचमी के उपलक्ष्य में होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानां पर नागरिकों को कष्ट पहुंचे, इस पद्धति से रंग खेलना, सडक से आने-जानेवाली महिलाएं और लोगों पर गुब्बारें मारना, सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान-धुम्रपान करना और पार्टियां करना जैसी अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाई जाए, इन मांगों को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महाराष्ट्र के विविध स्थानों पर ज्ञापन प्रस्तुति की गई।
अमरावती एवं मोर्शी में पुलिस एवं प्रशासकीय अधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुति
विटा के तहसीलदार ऋषिकेश शेळके को ज्ञापन प्रस्तुति
१. श्रीमती इंदिराबाई भिडे कन्या विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीता जोशी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अलका रोकडे और श्रीमती अमृता गुळवणी उपस्थित थीं ।
२. राष्ट्रवादी कांग्रेस की पार्षद श्रीमती प्रतिभा चोथे को ज्ञापन प्रस्तुत करते समय धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली श्रीमती रूपाली चव्हाण, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अलका रोकडे एवं श्रीमती अमृता गुळवणी उपस्थित थीं । ज्ञापन का स्वीकार करने के उपरांत श्रीमती प्रतिभा चोथे ने समिति के कार्य की प्रशंसा कर इसके आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया ।