Menu Close

होली त्योहार व्यक्ति में विद्यमान दुष्प्रवृत्ति व अमंगल का नाश कर सन्मार्ग दिखानेवाला त्योहार – श्रीमती इशिप्ता पटनायक

होली के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम

धनबाद (झारखंड) : होली का त्योहार व्यक्ति में विद्यमान दुष्प्रवृत्ति एवं अमंगल का नाश कर उसे सन्मार्ग दिखानेवाला त्योहार है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती इप्शिता पटनायक ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से होली के उपलक्ष्य में एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उसमें वे ऐसा बोल रही थीं ।

पूर्व एवं पूर्वाेत्तर भारत, साथ ही नेपाल के जिज्ञासुओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया । सूत्रसंचालन कु. आद्या सिंह ने किया ।

Related News