दरयापुर (अमरावती, महाराष्ट्र) : हाल ही में यहां हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया था । हिन्दू जनजागृति समिति के विदर्भ समन्वयक श्री. श्रीकांत पिसोळकर और रणरागिनी शाखा की श्रीमती अनुभूति टवलारे ने सभा को संबोधित किया । समिति के अमरावती जनपद समन्वयक श्री. नीलेश टवलारे ने समिति के कार्य का ब्योरा रखा । श्री. श्रीकांत पिसोळकर ने ‘हिन्दू धर्म पर हो रहे आघातों और हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता’ विषय पर उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया, तो श्रीमती अनुभूति टवलारे ने महिलाओं पर होनेवाले अत्याचारों और स्वरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता के विषय में अपना मनोगत रखा । सभा में २०० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस समय समिति के कार्यकर्ताओं ने स्वरक्षा प्रशिक्षण के प्रदर्शन प्रस्तुत किए ।
क्षणिकाएं
१. सभा के उपरांत २० धर्मप्रेमियों ने वक्ताओं से चर्चा कर समिति के कार्य में सम्मिलित होने की तैयारी दर्शाई ।
२. सभा के अंत में कु. गिरिजा नीलेश टवलारे (आयु ९ वर्ष) का ऑडियो सुनाया गया । उसमें उसने महिलाओं को स्वरक्षा प्रशिक्षण लेकर उन पर होनेवाले अत्याचारों का प्रतिकार करना चाहिए और धर्मशिक्षा लेकर धर्माचरण करना चाहिए, ऐसा आवाहन किया ।
३. दरयापुर के धर्मप्रेमी सर्वश्री दीपक काटोले, संजय राणे, ओम राणे एवं गौरव बैताडे ने सभा के आयोजन में सक्रिय सहभाग लिया । इन सभी ने सभा के प्रसार और अन्य नियोजन में प्रधानता ली ।
सहयोग
श्री रामदेव बाबा विश्वस्त मंडल, श्री रामायण सेवा समिति, श्री. संजय राठी, गुल्हाने प्रिंटर्स, श्री. अजय ब्रदिया एवं श्री. सुरेश झंवर ने सभा के आयोजन में सहयोग दिया ।