Menu Close

सांगवी (धाराशिव) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से व्याख्यान का आयोजन

हिन्दू धर्म पर हो रहे आघात रोकने हेतु हिन्दुओं को संगठितरूप से और संवैधानिक पद्धति से प्रयास करने चाहिएं ! – राजन बुणगे, हिन्दू जनजागृति समिति

सांगवी (जनपद धाराशिव) : अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण करने के लिए विविध राज्यों की सेक्युलर सरकारें और प्रशासन प्रतिवर्ष सरकारी कोष से इफ्तार पार्टियों का आयोजन करती हैं; परंतु हिन्दुओं के किसी भी त्योहार के लिए सरकारी कोष से सहायता दी जाने की बात कभी सुनने में नहीं आई है । संविधान के ४८वें अनुच्छेद में गोवंश हत्या बंदी होते हुए भी अभीतक सत्ता भोगनेवाले सर्वदलीय राजकर्ता राष्ट्रीय स्तर पर गोहत्या बंदी कानून नहीं बना सके हैं; इसलिए हिन्दू धर्म पर हो रहे आघात रोकने हेतु हिन्दुओं को संगठित होकर और संवैधानिक पद्धति से प्रयास करने की आवश्यकता है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक तथा ६१ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्री. राजन बुणगे ने किया । २४ मार्च को तुळजापुर तहसील के सांगवी में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए करने आवश्यक उपाय’ विषय पर यहां के धर्मप्रेमियों के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया था । उसमें वे ऐसा बोल रहे थे ।

सांगवी के धर्मप्रेमी सर्वश्री मेघराज बागल, अनिल पवार, साथ ही सिंदफळ के दिनेश धनके गोरक्षा का अविरत कार्य कर रहे हैं । इस व्याख्यान के उपलक्ष्य में श्री. राजन बुणगे के हस्तों पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया । इस व्याख्यान के प्रसार और तैयारी के लिए सांगवी के धर्मप्रेमी सर्वश्री अनिल पवार, मेघराज बागल, मंगेश काळे और रोहित बागल ने परिश्रम उठाए । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री संदीप बगडी, दीपक पलंगे, उमेश कदम, सुरेश नाईकवाडी, विनोद रसाळ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related News