Menu Close

महाराष्ट्र : शोभायात्राओं और गुढीपूजन से हिन्दुओं का नववर्षारंभ मनाया गया !

  • हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राज्य के विविध स्थानों पर सामूहिक गुढीपूजन और शोभायात्राओं में सहभाग !

  • मुंबई एवं पालघर में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का ७ स्थानों पर संपन्न आदर्श गुढीपूजन और ४ शोभायात्राओं में सहभाग !

  • माहीम की शोभायात्रा में स्वरक्षा प्रदर्शन !

श्रीकृष्ण मंदिर, प्रतापनगर, भांडुप (प.) : गुडीपडवा के विषय में जानकारी देते हुए धर्मप्रेमी श्रीमती ईश्वरी गुजर

 

उजळाईवाडी (कोल्हापूर) : श्री गणेश मंदिर के ग्राउंड में उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए श्री. किरण दुसे
उजळाईवाडी (कोल्हापूर) में सामूहिक गुडी के लिए उपस्थित धर्मप्रेमी
जत्राट (कर्नाटक) में श्री शिव गणेश मंदिर में सामूहिक गुडी के अवसर पर उपस्थित धर्मप्रेमी
मलकापूर (कोल्हापूर) के श्री विठ्ठल मंदिर में उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए वैद्य संजय गांधी
पलूस (जिल्हा सांगली) : सामूहिक गुडी के अवसर पर उपस्थित धर्मप्रेमी
कुंडल (सांगली) : सामूहिक गुडी पर उपस्थित धर्मप्रेमी तथा समिति के कार्यकर्ता
ईश्वरपूर : श्री सद्गुरु धोंडिराम महाराज समाधी मंदिर में लगाए गए सामूहिक गुडी पर विविध मान्यवर

ठाणे में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से दिखाए गए प्रात्यक्षिक

भोर (पुणे) में धर्मप्रेमियों द्वारा लगाई गई सामूहिक गुडी !

श्री दुर्गामाता मंदिर, पंचपाळी हौद सातारा, राजवाडा में सामूहिक गुडीच्या के स्थान पर उपस्थित हिंदुत्वनिष्ठ
वडूज में बसस्थानक क्षेत्र में सामूहिक गुडी के स्थान पर उपस्थित हिंदुत्वनिष्ठ

संभाजीनगर में घोडा, उट, चित्ररथ, आदी के साथ भव्य शोभायात्रा !

रायगड जिले में विविध स्थानों पर गुडीपडवा निमित्त सामूहिक गुडीपूजन !

शिरढोण में सनातननिर्मित श्रीराम का चित्र बैलगाडी में रखकर निकाली हुई शोभायात्रा

सोलापूर

सोलापूर में शेळगी क्षेत्र में शिव-मारुति मंदिर में सामूहिक गुडी का दर्शन लेते हुए धर्मप्रेमी
सोलापूर के गणेश मंदिर में धर्मप्रेमी महिलाओं द्वारा सामूहिक गुडी
लातूर के ओंकार हनुमान मंदिर में सामूहिक गुढी

जळगाव एवं धुळे में सामूहिक गुडीपूजन !

Related News