Menu Close

कराड (सातारा) में हिन्दू एकता आंदोलन की ओर से सामूहिक गुढीपूजन !

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उपस्थित धर्मप्रेमियों को दिलाई गई हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ

सातारा : यहां के श्री दत्त चौक पर स्थित शिवतीर्थ पर हिन्दू एकता आंदोलन की ओर से सामूहिक गुढीपूजन किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मदन सावंत ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ दिलाई ।

इस कार्यक्रम में हिन्दू एकता आंदोलन के संस्थापक-अध्यक्ष चंद्रकांत जिरंगे, पश्चिम महाराष्ट्र प्रांताध्यक्ष विनायक अण्णा पावसकर, सातारा जनपद उपाध्यक्ष रूपेश मुळे, जिला समन्वक अजय पावसकर, जिला कार्याध्यक्ष राहुल यादव, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के कराड विभाग समन्वयक सागर आमले, सनातन संस्था के लक्ष्मण पवार, सुरेंद्र भस्मे आदि पदाधिकारियोंसहित ३० हिन्दू उपस्थित थे ।

Related News