चुनावी मौसम आते ही कांग्रेसी नेता प्रभु राम के प्रति अटूट आस्था जताते हैं राम धुन गाने को मजूबर हो जाते हैं। लेकिन चुनाव बीतते ही राम के वजूद को नकारने में लग जाते हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अयोध्या राम मंदिर की आधारशिला रखने के साथ ही ये उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 के पहले मंदिर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। इस बीच, कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक करूर सांसद ज्योति मणि ने प्रभु राम के अस्तित्व पर ही प्रश्न उत्पन्न किया ।
I’m from Tamil Nadu, I don’t know Ram
You ask anybody in Tamil Nadu
We don’t see any Ram TempleTN Congress MP, Jothimani pic.twitter.com/cmCTevhCwP
— Tinku Venkatesh | ಟಿಂಕು ವೆಂಕಟೇಶ್ (@tweets_tinku) April 19, 2022
इस संबंध में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इसमें करूर की सांसद ज्योति मणि को कहते हुए सुना जा रहा है कि “मैं तमिलनाडु से हूं। मुझे नहीं पता कि राम कौन हैं क्योंकि हम पूजा के पैतृक तरीके का पालन करते हैं। उनका कहना है कि आप तमिलनाडु में किसी से भी जाकर पूछ सकते हैं। तमिलनाडु में कहीं भी मंदिर में आपको राम नहीं मिलेंगे।’’
उन्होंने कहा कि मैं उस मंदिर में जाती हूं जहां हमारा परिवार हर हफ्ते पूजा करता है। यह पूर्वजों की पूजा है। कई दक्षिणी राज्यों और पूर्वोत्तर राज्यों में स्वदेशी लोग इस पंथ का पालन करते हैं। देश में विभिन्न संप्रदाय अपने पूर्वजों को देवताओं के रूप में पूजते हैं। हम यही कहने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने रामायण और महाभारत पढ़ी है। लेकिन जब पूजा की बात आती है तो हम पूर्वजों की पूजा करते हैं। उनका ये बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने इस वीडियो को साझा किया है और ज्योति मणि के इस वक्तव्य का विरोध किया है ।
स्रोत : प्रभा साक्षी