Menu Close

मलाबार गोल्ड ने बिना बिंदी की करीना कपूर-खान को हटाकर बिंदी लगाए हिन्दू अभिनेत्री को दिखाया

हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुओं के संगठित विरोध की सफलता !

हाल ही में सोने के आभूषणों की बिक्री करनेवाले प्रसिद्ध मलाबार गोल्ड आस्थापन ने अक्षय्य तृतीया के अवसर पर एक विज्ञापन में करीना कपूर-खान को बिना बिंदी लगाए आभूषण पहने हुए दिखाया था। इसके बाद हिन्दुओं ने विरोध करना प्रारंभ किया। कल (२२ अप्रैल) को ट्विटर पर भी यह ट्रेंडिंग विषय बना था ।

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा भी इस विषय में व्यापक स्तर पर विरोध करने का आवाहन किया गया था । परिणामस्वरूप आज मलाबार गोल्ड ने अपने साइट पर रखे इस विज्ञापन से करीना कपूर-खान को हटाकर वहां बिंदी लगाए हुए हिन्दू अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को लिया गया है ।

Related News