Menu Close

अक्षय्य तृतीय के विज्ञापन में बिना बिंदी के करीना-कपूर खान को दिखाने के बाद ट्रेंड हुआ #Boycott_MalabarGold

हाल ही में सोने के आभूषणों की बिक्री करनेवाले प्रसिद्ध मलाबार गोल्ड आस्थापन ने अक्षय्य तृतीया के अवसर पर एक विज्ञापन प्रसिद्ध किया है । एम.पी.अहमद के स्वामित्व में होनेवाले मालाबार गोल्ड ने इस विज्ञापन में करीना कपूर-खान को बिना बिंदी लगाए आभूषण पहने हुए दिखाया गया है। हिन्दू धर्म में किसी भी त्योहार पर अथवा प्रतिदिन के दिनचर्या में भी धर्मशास्त्र के अनुसार प्रत्येक स्त्री माथेपर कुमकुम या बिंदी लगाती है । किंतु उक्त विज्ञापन में इस्लामी परिवार में निकाह हुई करीना कपूर-खान को लिया है, वो भी बिना बिंदी लगाए। इस तरह हिन्दू धर्म परंपरा का अनादर हुए देख धर्मप्रेमियों ने इसका विरोध करना शुरु किया।

ट्विटर भी यह विरोध दिखने को मिला।  ट्विटर पर #Boycott_MalabarGold एवं #No_Bindi_No_Business यह हॅशटॅग ट्रेंड हुए। ट्रेंड में लोगों ने मलाबार गोल्ड आस्थापन का बहिष्कार करने की मांग करते हुए कई ट्विट्स किए । यह ट्रेंड क्रमश: 5 वे एवं 6 वे स्थान पर  था । इस ट्रेंड में 20 हजार से अधिक एवं 25 हजार से अधिक ट्विट्स हुए।

एक यूजर ने लिखा, अक्षय्य तृतीय यह हिन्दुओं का त्योहार है, उसे रमजान की तरह प्रस्तुत न करें !

अन्य एक ने कहा, मलाबार का स्वामित्व एम पी अहमद के पास है और विज्ञापन में जो अभिनेत्री है वो करीना कपूर-खान ! हम उनसे हिंदू धर्म को बदनाम करने के अलावा कुछ और उम्मीद कैसे कर सकते हैं ?

एक यूजर ने लिखा, ‘बिंदी हिंदुओं के लिए एक लाल डॉट से बढकर है । यदि मालाबार गोल्ड जैसा ब्रांड इसे समझने का प्रयास नहीं करता है, या जानबूझकर अनदेखा करता है, तो अब समय आ गया है कि, हिन्दू ऐसे ब्रांड को बाहर का रास्ता दिखा दें।’

ट्रेंड का कवरेज राष्ट्रीय मीडिया ने भी लिया…

  1. द वीक
  2. DNA India
  3. जी न्यूज
  4. इंडिया टीवी न्यूज
  5. टीवी 9 भारतवर्ष
  6. एबीपी गुजराती
  7. लाइव हिन्दुस्थान
  8. आज तक
  9. टाइम्स नाउ

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *