Menu Close

भुयेवाडी (कोल्हापुर) में संपन्न हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में ५०० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित

हिन्दुओं, स्वभाषा, स्वराष्ट्र और स्वधर्म पर गर्व कीजिए ! – श्रीमती राजश्री तिवारी, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में मार्गदर्शन करती हुईं श्रीमती राजश्री तिवारी और श्री. आदित्य शास्त्री

भुयेवाडी (जनपद कोल्हापुर) : आज संपूर्ण भारत में जिहादी मानसिकता ने हुडदंग मचाया है । ‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’ आदि विविध जिहादों के कारण हिन्दू संकट में है । उसके लिए प्रत्येक हिन्दू को अपने धर्म के प्रति जागृत होकर धर्मरक्षा करनी चाहिए । उसके साथ ही हिन्दुओं को स्वभाषा, स्वराष्ट्र एवं स्वधर्म पर गर्व करना चाहिए, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति श्रीमती राजश्री तिवारी ने किया । ११ अप्रैल को भुयेवाडक्ष गांव की समाधान व्यायामशाला में संपन्न हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रही थीं । इस सभा में ५०० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

सभा में उपस्थित धर्मप्रेमी
सभा में उपस्थित धर्मप्रेमी

सभा के आरंभ में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आदित्य शास्त्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को माल्यार्पण किया । उसके उपरांत गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री. राजाराम उरणकर ने श्री. आदित्य शास्त्री एवं श्रीमती राजश्री तिवारी को सम्मानित किया ।

क्षणिकाएं

१. गांव के कुछ युवकों ने हिन्दू धर्म पर हो रहे आघातों के विषय में गांव के लोगों में जागृति हो; इस उद्देश्य से केवल १० दिनों में ही सभा का प्रसार और सभा का आयोजन उत्कृष्ट पद्धति से किया ।

२. निगवे, जठारवाडी और शिये गांव के कुछ धर्मप्रेमी भी सभा में उपस्थित थे ।

३. सभा समाप्त होने पर महिलाओं का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।

४. सनातन संस्था की ओर से लगाई गई ग्रंथप्रदर्शनी का जिज्ञासुओं ने लाभ उठाया ।

५. अन्य गांव के युवकों ने भी उनके गांवों में भी इसी प्रकार से हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाएं लेने की मांग की ।

Related News