अमरावती में ‘श्री रामदेव बाबा जम्मा जागरण’ कार्यक्रम
अमरावती : पहले भारत में गुरुकुल शिक्षापद्धति और एकत्रित परिवारपद्धति थी और उसमें धर्मशिक्षा मिलती थी, जिससे हिन्दुओं में धर्माभिमान वृद्धिंगत होता था; परंतु आज के समय में हिन्दुओं को धर्मशिक्षा नहीं मिलती और बच्चे भी कॉन्वेंट विद्यालयों में शिक्षा लेते हैं । हिन्दू बच्चों को घरों और मंदिरों में भी धर्मशिक्षा न मिलने से उनमें धर्म के प्रति अज्ञान होता है । इसलिए समाज को धर्मशिक्षा देना आवश्यक है । उसके लिए सभी को क्रियाशील बनना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती कांचन शर्मा ने किया । स्थानीय राजापेठ के श्री रामदेवजी महाराज संस्थान की ओर से आयोजित श्री रामदेव बाबा जम्मा जागरण कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रही थीं । दर्यापूर के धर्मप्रेमी और श्री रामदेव बाबा जन्म जागरण कार्यक्रम के प्रवचनकर्ता श्री. नवल मालपाणी ने इस कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति को विषय रखने के लिए आमंत्रित किया था । इस अवसर पर श्री. मालपाणी ने हिन्दू जनजागृति समिति और सनातन संस्था द्वारा किए जा रहे धर्मकार्य की प्रशंसा की और उपस्थित श्रद्धालुओं से इस धर्मकार्य में सम्मिलित होने का आवाहन किया ।