Menu Close

‘सहारा रे स्वीम’ की वेबसाइट पर बेचे जा रहे थे देवी-देवताओं के चित्रवाले स्वीमवेयर, विरोध के बाद हटाए

‘सहारा रे स्विम’ नामक क्लोथिंग ब्रांड ने स्विमवियर का एक नया कलेक्शन जारी किया था। इस ब्रांड ने ‘औरा कलेक्शन 2022’ नाम से नया स्विमवियर कलेक्शन लॉन्च किया था। इसमें हिंदू देवी-देवताओं के चित्र होनेवाले स्विमवियर अंतर्वस्त्र बिक्री के लिए रखे गए थे । यह ध्यान में आनेपर देशभर के हिन्दुओं ने सोशल मीडिया से इसका विरोध किया।

ट्विटर पर इसका विरोध शुरू होने के बाद यह स्विमवियर बनाने वाली कंपनी सहारा रे स्विम ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया था ।

हिन्दुओं के संगठित विरोध के बाद इन कपडों को अब वेबसाइट से हटाया गया है । जिस लिंक पर यह बिक्री हो रही थी, अब वहां से उसे निकाला गया है ।

Related News