‘सहारा रे स्विम’ नामक क्लोथिंग ब्रांड ने स्विमवियर का एक नया कलेक्शन जारी किया था। इस ब्रांड ने ‘औरा कलेक्शन 2022’ नाम से नया स्विमवियर कलेक्शन लॉन्च किया था। इसमें हिंदू देवी-देवताओं के चित्र होनेवाले स्विमवियर अंतर्वस्त्र बिक्री के लिए रखे गए थे । यह ध्यान में आनेपर देशभर के हिन्दुओं ने सोशल मीडिया से इसका विरोध किया।
A company by the name of 'Sahara Ray Swim' has been selling lingerie with the print of Hindu deities on them.
They have placed it under their set of Aura Collection '22. pic.twitter.com/QhTuBvk6jI
— Dibakar Dutta (দিবাকর দত্ত) (@dibakardutta_) April 24, 2022
ट्विटर पर इसका विरोध शुरू होने के बाद यह स्विमवियर बनाने वाली कंपनी सहारा रे स्विम ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया था ।
हिन्दुओं के संगठित विरोध के बाद इन कपडों को अब वेबसाइट से हटाया गया है । जिस लिंक पर यह बिक्री हो रही थी, अब वहां से उसे निकाला गया है ।