Menu Close

हलाल प्रमाणपत्र हिन्दुओं के संवैधानिक अधिकारों पर किया गया आक्रमण है – शंभू गवारे

रांची (झारखंड) : हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था हिन्दुओं के संवैधानिक अधिकारों पर किया गया आक्रमण है । धर्मनिरपेक्ष भारत में इस्लामी अर्थव्यवस्था अर्थात हलाल अर्थव्यवस्था को बहुत धूर्तता के साथ लागू की गई है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के ६३ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त पूर्व एवं पूर्वाेत्तर राज्य समन्वयक श्री. शंभू गवारे ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से रांची के माहेश्वरी समुदाय के साथ की गई बैठक में वे ऐसा बोल रहे थे ।

स्थानीय माहेश्वरी समुदाय के अध्यक्ष श्री. शिवशंकर साबू और श्री. राजकुमार मारू ने इस बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में अनेक उद्यमी उपस्थित थे । ‘हलाल समुदाय के संदर्भ में माहेश्वरी समुदाय के सभी लोगों में जागृति हो; इसके लिए समुदाय की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है ।

Related News