Menu Close

मिशनरियों द्वारा गोवा के हिन्दुओं पर किए गए अत्याचारों को उजागर करने हेतु ‘द गोवा फाईल्स’ कार्यक्रम का आयोजन

गोवा के हिन्दू तथा ईसाईयों के पूर्वजों पर बर्बरतापूर्ण अत्याचार और वंशसंहार के इतिहास का पर्दाफाश करनेवाले ‘द गोवा फाईल्स’ कार्यक्रम का गोवा में आयोजन किया गया है ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. रमेश शिंदे उपस्थित रहनेवाले है । उनके द्वारा ‘गोंयकार जागरण मोहिम’ का उद्घाटन किया जाएगा ।

३ मई के दिन भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित हों, ऐसा आवाहन हिन्दू रक्षा महाआघाडी की ओर से किया गया है ।

कार्यक्रम दिनांक : 3.5.2022

स्थल : गोमंतक मराठा समाज सभागृह, पणजी

समय : सायं. 4.30 बजे

Related News