Menu Close

धर्म पर हो रहे आघात का मुंहतोड प्रत्युत्तर देने के लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए त्याग करने के लिए सज्ज हों – प्रसाद वडके, हिन्दू जनजागृति समिति

व्याख्यान से प्रेरणा लेकर धर्मकार्य करने का ग्रामवासियों का निर्धार !

श्री. प्रसाद वडके

रायगड – वर्तमान स्थिति में यदि सुसंस्कृत समाज, ब्राह्मतेज एवं क्षात्रतेज से युक्त परिपूर्ण पीढी निर्माण करनी हो, तो धर्मशिक्षा, हिन्दू संगठन एवं साधना, इस त्रिसूत्र को आत्मसात करना होगा । लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मपरिवर्तन, मंदिर सरकारीकरण जैसे आघातों को प्रत्युत्तर देने के लिए उस पर अंतिम उपाय अर्थात हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ! उसके लिए त्याग करने के लिए हम सभी सज्ज होंगे, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद वडके ने किया । रायगड जिले के खोपोली के निकट (मौजे कुसावडे) नामक गांव में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हाल ही में हिन्दू राष्ट्र-जागृति व्याख्यान का आयोजन किया गया था ।

धर्मप्रेमी श्री. शैलेश मरागजे ने इससे पूर्व हुई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा से प्रेरणा लेकर अकेले ही अपने गांव का दायित्व लेकर व्याख्यान का आयोजन किया । गांव के युवक सर्वश्री संकेत कदम, रवींद्र मरागजे एवं अक्षय मरागजे ने व्याख्यान के लिए प्रसार कर सर्व सहायता की ।

व्याख्यान के लिए भूतपूर्व सरपंच श्री. विठ्ठल रामजी मोरे एवं श्री. जीतूभाऊ सकपाळ, कोयना पुनर्वसन महाराष्ट्र समिति सेवा सरचिटणीस एवं शिवसेना के ग्रामपंचायत प्रमुख श्री. अनिल दगडू सावंत, भूतपूर्व उपसरपंच अनिल मरागजे एवं विभागप्रमुख जगदीश मरागजे सहित वडवळ गांव के धर्मप्रेमियों ने इस व्याख्यान का लाभ लिया । इस व्याख्यान से प्रेरणा लेकर ‘नियमितरूप से धर्माचरण की कृति करने के साथ ही धर्मकार्य के लिए प्रतिदिन एक घंटा तो देंगे’, ऐसा निर्धार उपस्थित धर्मप्रेमियों ने किया । इस व्याख्यान के उपरांत यहां के गांव में नियमितरूप से धर्मशिक्षा वर्ग आरंभ करने की मांग धर्मप्रेमियों ने की ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *