Menu Close

आनेवाली फिल्म ‘शमशेरा’ में चंदन का तिलक लगाने और शिखा रखनेवाले संजय दत्त को दिखाया खलनायक !

  • हिन्दू धर्म का अवमान कब तक चलेगा ?
  • हिंदी सिनेमा कई वर्षों से खलनायकों को ब्राह्मण, साधु, संत, पुजारी के रूप में चित्रित करके हिंदू धर्म को बदनाम कर रहा है। अब इसे स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। जबकि केंद्रीय निरीक्षण बोर्ड केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है, हिंदू मांग कर रहे हैं कि, सरकार इस पर गंभीरता से ध्यान दे और ऐसी फिल्मों को प्रमाण पत्र जारी करना बंद करे ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

हिंदी फिल्म ‘शमशेरा’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें अभिनेता संजय दत्त खलनायक की भूमिका में हैं। संजय दत्त को फिल्म में अंग्रेजों की नौकरी करने वाले एक हिंदू अधिकारी के तौर पर दिखाया गया है जो बेहद निर्मम और क्रूर है। उनका नाम ‘शुद्ध सिंह’ ऐसे दिखाया गया है। इस रोल में वह एक ब्राह्मण की तरह नजर आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि, माथे पर चंदन का तिलक और शिखा रखते हुए हाथ में चाबुक पकडे दिखाया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस फिल्म के निर्माता का विरोध हो रहा है ।

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘विलेन जिसने माथे पर तिलक लगा रखा है। अगर संजय दत्त विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं तो ऐसा लगता है कि बॉलीवुड का एक और हिंदुओं से नफरत करने वाला चेहरा सामने आ रहा है।’

एक शख्स ने ट्वीट किया, ‘जैसा कि मैं हमेशा ही कहता हूं। एजेंडा फिल्मों में तिलक लगाकर आने वाला शख्स हमेशा एक विलेन ही होता है।’

Related News