- हिन्दू धर्म का अवमान कब तक चलेगा ?
- हिंदी सिनेमा कई वर्षों से खलनायकों को ब्राह्मण, साधु, संत, पुजारी के रूप में चित्रित करके हिंदू धर्म को बदनाम कर रहा है। अब इसे स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। जबकि केंद्रीय निरीक्षण बोर्ड केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है, हिंदू मांग कर रहे हैं कि, सरकार इस पर गंभीरता से ध्यान दे और ऐसी फिल्मों को प्रमाण पत्र जारी करना बंद करे ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
हिंदी फिल्म ‘शमशेरा’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें अभिनेता संजय दत्त खलनायक की भूमिका में हैं। संजय दत्त को फिल्म में अंग्रेजों की नौकरी करने वाले एक हिंदू अधिकारी के तौर पर दिखाया गया है जो बेहद निर्मम और क्रूर है। उनका नाम ‘शुद्ध सिंह’ ऐसे दिखाया गया है। इस रोल में वह एक ब्राह्मण की तरह नजर आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि, माथे पर चंदन का तिलक और शिखा रखते हुए हाथ में चाबुक पकडे दिखाया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस फिल्म के निर्माता का विरोध हो रहा है ।
"Karam se Dacait, Dharam se Azad"
– describes #Shamshera – a cheap copy of Mad Max where villain proudly flaunts his Tilak, Vibhuti, Shikhaa.Urduwood can never reform. But will we?
Jab Tak Hindustan Me… https://t.co/u68m96DUme
— Gems of Bollywood (@GemsOfBollywood) June 22, 2022
Villain with Tilak On Forehead … Seems like one more h!ndu hating face of Bullywood is on the way. If Sanjay Dutt is playing villain#SpectacularShamsheraTeaser #SanjayDutt #RanbirKapoor #Shamshera彡 pic.twitter.com/vcHr2h5JB0
— Indic Spectrum (@IndicSpectrum) June 22, 2022
एक यूजर ने कमेंट किया, ‘विलेन जिसने माथे पर तिलक लगा रखा है। अगर संजय दत्त विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं तो ऐसा लगता है कि बॉलीवुड का एक और हिंदुओं से नफरत करने वाला चेहरा सामने आ रहा है।’
#SpectacularShamsheraTeaser#shamshera #RanbirKapoor#SanjayDutt
As I always say, a man with "Tilak" is always a villain in agenda movies ??♀️ pic.twitter.com/9YWouhxZSr
— Shruti (@kadak_chai_) June 22, 2022
एक शख्स ने ट्वीट किया, ‘जैसा कि मैं हमेशा ही कहता हूं। एजेंडा फिल्मों में तिलक लगाकर आने वाला शख्स हमेशा एक विलेन ही होता है।’