Menu Close

धर्मप्रेमी हिन्दुओं के विरोध के बाद प्रसिद्ध म्युजिक प्लैटफॉर्म ‘गाना’ ने ‘सर तन से जुदा’ गाना हटाया

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा शुरु किए ऑनलाइन अभियान तथा संगठित हिन्दुओं के विरोध का परिणाम

‘गाना’ के साथ ‘हंगामा’ ने भी हटाया

गाने का संग्रहालय होनेवाली टाइम्स ग्रुप के प्रसिद्ध ‘गाना’ आस्थापन ने अपनी वेबसाइट तथा एप पर ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा’ यह भडकाऊ गाना सुनने के लिए रखा था । यह गीत पाकिस्तानी गायन द्वारा गाया गया है । यह नारा देश में धर्मांधों द्वारा हिन्दुओं की हत्या करने के लिए उपयोग में लाया गया था । उदयपुर में कन्हैया लाल नामक हिन्दू व्यक्ति की हत्या इसी नारे को देकर हुई थी । साथ ही देशभर में भी हिन्दुओं को इस नारे का सहारा लेकर सिर कलम करने की धमकी दी जा रहा है।

“गाना’ ने यह भडकाऊ गीत रखने का पता चलने पर में हिन्दू जनजागृति समिति ने यह गाने हटाने की मांग करने के लिए एक ऑनलाइन अभियान शुरु किया है।  इसके द्वारा यह मांग गृहमंत्रालय तक पहुंचाई जाती है। इस अभियान में अब तक 500 से अधिक लोगों ने इमेल द्वारा सरकार तक यह मांग की है ।  इस विरोध के परिणामस्वरूप आज (११ जुलाई) को ट्विटर पर #Boycott_GaanaApp हॅशटॅग भी ट्रेंड हुआ। यह ट्रेंड 5 वे स्थान पर था । इस ट्रेंड में धर्मप्रेमियों ने ‘गाना’ के साथ साथ अन्य म्युजिक प्लैटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होनेवाले इस गाने का विरोध कर उसे हटाने की मांग की गई ।

इस विरोध का परिणास्वरूप ‘गाना’ और ‘हंगामा’ इन दो प्लैटफॉर्म्स ने अपने साइट से यह गाना अब हटा दिया है । किंतु ‘स्पॉटिफाय’, ‘यू-ट्यूब म्युजिक’, ‘विंक’, ‘एप्पल म्युजिक’ इन प्लैटफॉर्म्स पर अब भी यह उपलब्ध है।

धर्मप्रेमी इसे हटाने की भी मांग कर रहे है । इस ‘ऑनलाइन’ अभियान में सम्मिलित होकर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने का आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति ने किया है ।

अभियान की लिंक : https://www.hindujagruti.org/clamp-down-sar-tan-se-juda

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News