श्री शिवप्रतिष्ठान युवा हिन्दुस्थान, पुणे विभाग की ओर से धर्मप्रेमी युवकों के लिए कार्यशाला !
पुणे – आदर्श राष्ट्र एवं समाज के निर्माण के लिए भगवान की कृपा की आवश्यकता है । इसके लिए हमें छत्रपति शिवाजी महाराजजी का आदर्श लेकर साधना के स्तर पर प्रयत्न करना चाहिए, इसके साथ ही साधना का महत्त्व ध्यान में लेकर हमें साधना में सातत्य टिकाकर रखना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नागेश जोशी ने किया । ‘श्री शिवप्रतिष्ठान युवा हिन्दुस्थान, पुणे विभाग’की ओर से पिसोळी में धर्मप्रेमियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था । उस समय वे बोल रहे थे । इस अवसर पर पुणे की हिन्दू विधिज्ञ परिषद की अधिवक्त्या (श्रीमती) मृणाल साखरे ने भी उपस्थितों को ‘कानूनसंबंधी एवं सूचना का अधिकार’ इस विषय में मार्गदर्शन किया । इस प्रसंग में उपस्थितों ने जिज्ञासा से विषय समझते हुए कहा वे ‘सूचना का अधिकार कानून का उपयोग करते हुए सुराज्य लाने का प्रयत्न करेंगे ।’, इसके साथ ही उन्होंने धर्मशिक्षावर्ग आरंभ करने की भी मांग की ।
अधिवक्त्या (श्रीमती) मृणाल साखरे ने कानूनसंबंधी एवं सूचना के अधिकार के उपयोग के संदर्भ में बताया, वर्तमान स्थिति को देखते हुए समाज में होनेवाले अनुचित प्रकार रोकने के लिए, इसके साथ ही समाज एवं राष्ट्र के लिए सूचना के अधिकार का उपयोग आदर्श सुराज्य लाने के लिए प्रयत्न करना चाहिए । उपस्थित धर्मप्रेमियों ने बडे उत्साह से छत्रपति शिवाजी महाराजजी का जयजयकार करते हुए नारे दिए । इस कार्यशाला में श्री. नागेश जोशी ने ‘सूचना के अधिकार कानून का उपयोग कर धर्मरक्षा एवं भ्रष्टाचार रोकने के लिए कैसे प्रयत्न कर सकते हैं ?’, इस संदर्भ में कुछ उदाहरण बताए ।
विशेष
श्री शिवप्रतिष्ठान युवा हिन्दुस्थान, पुणे विभाग का कार्य देखनेवाले श्री. मुकुंद मासाळ ने अन्य धर्मप्रेमियों की सहायता से इस कार्यशाला का प्रसार कर अनेक धर्मप्रेमियों को सहभागी कर लिया ।