Menu Close

जोमैटो द्वारा महाकाल के अपमान को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Boycott_Zomato

राष्ट्रीय ट्रेंड में तिसरे स्थान पर

विरोध के बाद यूजर्स को रिप्लाय करते हुए क्षमा मांगी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के विज्ञापन में ऋतिक रोशन द्वारा भगवान महाकाल का नाम लेकर किए अनादर के बाद हिन्दुओं में रोष है । सभीं स्तर से इसका विरोध शुरु हुआ है । बता दें कि, इस विज्ञापन में ऋतिक रोशन कह रहे हैं – थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। यह विषय आज ट्विटर पर ट्रेंडिंग में था।

ट्विटर पर #Boycott_Zomato यह हॅशटॅग सवेरे से चल रहा था । इस ट्रेंड में 40 हजार से अधिक ट्विट्स हुए तथा काफी देर तक यह तिसरे एवं पांचवे स्थान पर था । ट्रेंड में लोगों ने जोमैटो से इस अनादर के लिए क्षमा मांगने की मांग की, साथ ही जोमैटो द्वारा पहले भी किए हुए हिन्दूविरोधी घटनाओं का उल्लेख किया । इसके बाद जोमैटो ने कुछ यूजर्स को रिप्लाय करते हुए स्पष्टीकरण दिया और क्षमा मांगी ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News