Menu Close

कोल्हापुर में उद्योजक एवं व्यापारियों की बैठक में ‘हलाल’ बाध्य विरोधी कृति समिति की स्थापना !

‘हलाल प्रमाणपत्र’ के विषय में जानकारी देते हुए श्री. रमेश शिंदे

कोल्हापुर – धार्मिकता के आधार पर चलाई जानेवाली ‘इस्लामी अर्थव्यवस्था’ भारत में स्थापित की जा रही है । वैश्विक स्तर पर ‘हलाल अर्थव्यवस्था’के माध्यम से एकत्र होनेवाला पैसा आतंकवादियों के लिए उपयोग किया जा रहा है । इसलिए इसके विरोध में जागृति करने के लिए कोल्हापुर में उद्योगपतियों एवं व्यापारियों की हुई बैठक में ‘हलालसख्ती (बाध्य) विरोधी कृति समिति’ की स्थापना कर, उस संदर्भ में जागृति करने का निर्णय एकमत से लिया गया । इस बैठक में ‘हलाल जिहाद ?’ ग्रंथ के लेखक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने उपस्थितों को ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ के विषय में विस्तृत जानकारी देकर उसके परिणामों के विषय में अवगत करवाया । तदुपरांत सभी ने उत्स्फूर्तता से ‘हलालसंदर्भ में जागृति करने के लिए कृति समिति की स्थापना करेंगे’, ऐसी एकमुखी मांग की ।

यह कृति समिति विविध समाज के सभी स्तरों के राष्ट्रनिष्ठ व्यक्ति एवं संगठन को सम्मिलित कर ‘मॉल्स’ (बडे व्यापारी संकुल), दुकानें, नागरिक, विविध संगठन, व्यापारी, उद्योपति के साथ-साथ समाज के प्रत्येक घटक में ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ के संदर्भ में जागृति करनेवाले हैं । इस बैठक के लिए कोल्हापुर जिले के विविध व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन, उद्योगपतियों के प्रतिनिधि, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *