राष्ट्रीय ट्रेंड में चतुर्थ स्थान पर
हाल ही में तमिलनाडु के एक गांव में हिन्दू जमीन पर और बाद में पूरे गांव पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा करने का मामला सामने आया है । 1995 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लागू किए गए नए वक्फ कानून ने वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दिए गए, जिसका उपयोग कर देशभर में अनेक क्षेत्रों में उनके द्वारा जमीन को हडपना शुरु है। आज देश में भारतीय सेना एवं रेलवे के बाद सबसे अधिक जमीन किसी है तो वह है वक्फ बोर्ड की। वर्ष 2009 में वक्फ बोर्ड के पास 4 लाख एकड जमीन थी, आज वहीं दोगुनी होकर 8 लाख एकड से अधिक हो गई है। वक्फ द्वारा जमीन पर अपना अधिकार जताने का यह कानून भारत जैसे सेकुलर देश में मौजूद है जबकि, किसी मुस्लिम देश में ऐसा कोई कानून नहीं है ।
इसे देखते हुए राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियों द्वारा आज ट्विटर पर भारी विरोध हुआ । सवेरे से #Remove_Waqf_Act हॅशटॅग ट्रेंडिंग में था । इस ट्रेंड में 40 हजार से अधिक ट्विट्स हुए । यह ट्रेंड राष्ट्रीय ट्रेंड में काफी समय तक चतुर्थ स्थान पर था ।
ट्रेंड में लैंड जिहाद’ के षड्यंत्र को रोकने की तथा सरकार से वक्फ कानून 1995 को हटाने की मांग की गई । वक्फ बोर्ड किस भारत में जमीन पर कब्जा कर रहा है, यह लोगों ने सामने लाया ।
ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…
.@incindia has passed an act in 1995, the WAQF act, by which they can take over any property in the country including places of worship of other religions.
What other country has such rule ?#Remove_Waqf_Act @AshwiniUpadhyay @Vishnu_Jain1 pic.twitter.com/8W1hbBwvS3— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) September 19, 2022
वक्फ बोर्ड का नाम,
जमीन पर कब्जा काम !!@RameshwarAryaji@56perumal#Remove_Waqf_Act pic.twitter.com/bIZ5i7F2PW— ? Ramesh Shinde ?? (@Ramesh_hjs) September 19, 2022
1947 में भारत के एक बड़े भूभाग को काट कर मुस्लिमों के लिए अलग देश पाकिस्तान दिया गया।
वजह❓ मुसलमानों का मानना था कि हम हिन्दुओं के साथ नहीं रह सकते।
अब भारत में Waqf Board का होना भी गैरकानूनी और प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है।#Remove_Waqf_Act#removewaqfboard pic.twitter.com/IN7wKFec5C
— अखण्ड भारत संकल्प (@Akhand_Bharat_S) September 19, 2022
▪️Bengaluru Eidgah ground,
▪️Surat Municipal Corp building,
▪️77% of Delhi Land including high court etc..
However, Currently Waqf board has 8 lakh acres of land!Once a Waqf, always a Waqf!
This is How Waqf Boards have become 3rd biggest land owners in India!#Remove_Waqf_Act pic.twitter.com/aNjXKE1eRB
— ?Nagesh Dkn?? (@Nagesh2023) September 19, 2022