Menu Close

वक्फ बोर्ड द्वारा देश में हो रहे लैंड जिहाद के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Remove_Waqf_Act

राष्ट्रीय ट्रेंड में चतुर्थ स्थान पर

हाल ही में तमिलनाडु के एक गांव में हिन्दू जमीन पर और बाद में पूरे गांव पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा करने का मामला सामने आया है । 1995 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लागू किए गए नए वक्फ कानून ने वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दिए गए, जिसका उपयोग कर देशभर में अनेक क्षेत्रों में उनके द्वारा जमीन को हडपना शुरु है। आज देश में भारतीय सेना एवं रेलवे के बाद सबसे अधिक जमीन किसी है तो वह है वक्फ बोर्ड की। वर्ष 2009 में वक्फ बोर्ड के पास 4 लाख एकड जमीन थी, आज वहीं दोगुनी होकर 8 लाख एकड से अधिक हो गई है। वक्फ द्वारा जमीन पर अपना अधिकार जताने का यह कानून भारत जैसे सेकुलर देश में मौजूद है जबकि, किसी मुस्लिम देश में ऐसा कोई कानून नहीं है ।

इसे देखते हुए राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियों द्वारा आज ट्विटर पर भारी विरोध हुआ । सवेरे से #Remove_Waqf_Act हॅशटॅग ट्रेंडिंग में था । इस ट्रेंड में 40 हजार से अधिक ट्विट्स हुए । यह ट्रेंड राष्ट्रीय ट्रेंड में काफी समय तक चतुर्थ स्थान पर था ।

ट्रेंड में लैंड जिहाद’ के षड्यंत्र को रोकने की तथा सरकार से वक्फ कानून 1995 को हटाने की मांग की गई । वक्फ बोर्ड किस भारत में जमीन पर कब्जा कर रहा है, यह लोगों ने सामने लाया ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

 

Related News