Menu Close

भारतीयों पर हलाल अर्थव्यवस्था थोपी जा रही है – रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

नोएडा (उत्तरप्रदेश) – आज फैशन उद्योग में हलाल प्रमाणपत्र है । ‘डेटिंग’ जालस्थल हलाल हैं । ‘मायक्रोवेव’समान इलेक्ट्रोनिक वस्तुएं हलाल प्रमाणित होती हैं, निवासी सोसायटी हलाल प्रमाणित हो रही हैं । अस्पताल हलाल प्रमाणित हो रहे हैं । इतना ही नहीं, अपितु हलाल पर्यटन नामक एक नया प्रकार उभर रहा है । इसलिए पर्यटन पर व्यय होनेवाला पैसा हलाल प्रमाणपत्रवाले उपाहारगृहों पर व्यय होगा । इसप्रकार की व्यवस्था आज विश्वभर में शुरू है । भारत के पहले हलाल क्रूज का आरंभ १४ अगस्त २०२२ को हुआ । भारत के सभी मैकडोनॉल्ड उपाहारगृह हलाल प्रमाणित हैं । बहुतांश ग्राहक हिन्दू होते हुए भी उन्हें हलाल खाने के लिए मैकडोनाल्ड बाध्य कर रहा है । ऐसे अनेक बहुराष्ट्रीय आस्थापनों के उपाहारगृह भारत में शुरू हैं । इसप्रकार हलाल प्रमाणित पदार्थाें के सेवन एवं उपयोग के माध्यम से हम पर हलाल अर्थव्यवस्था थोपी जा रही है । ऐसा होने पर भी यूरोप में इंग्लैंड, नेदरलैंड्स के साथ ७ देशों में हलाल मांस पर प्रतिबंध है, ऐसा मार्गदर्शन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने किया ।

हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में समिति की ओर से सेक्टर १२ में भावराम देवरास विद्यालय में ‘हलाल जिहाद’ विषय पर मार्गदर्शन आयोजित किया गया था । उस अवसर पर वे बोल रहे थे । इस मार्गदर्शन का ३५० से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने लाभ लिया । कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान पर फोनरवा के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री. एन्.पी. सिंह थे । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री. उमेश ने किया ।

Related News