Menu Close

हलाल अर्थव्यवस्था के माध्यम से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को हथिया लेने का षड्यंत्र तोड डालिए – श्री. सुनील घनवट, हिन्दू जनजागृति समिति

सम्मेलन में उपस्थित धर्मप्रेमी

अमरावती – भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश होते हुए भी देश में हलाल प्रमाणपत्र के माध्यम से धर्म के नाम पर समानांतर इस्लामी अर्थव्यवस्था खडी की जा रही है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था तथा देश की सुरक्षा को संकट उत्पन्न हुआ है । अतः हिन्दुओं को जागृत होकर इस षड्यंत्र को तोड डालना चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने ऐसा आवाहन किया । २४ सितंबर को समिति की द्विदशकपूर्ति के निमित्त ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ के अंतर्गत यहां आयोजित हिन्दूसंगठन सम्मेलन में उपस्थित हिन्दू धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।

भारतीय सिंधु सभा के पश्चिमी विदर्भ युवा संगठक श्री. प्रकाश सिरवानी ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए प्रामाणिकता के साथ कार्य करनेवाला हिन्दू जनजागृति समिति एकमात्र संगठन है; इसलिए मैं सदैव ही समिति के साथ कार्य करूंगा । हिन्दू युवकों को हिन्दूसंगठन के लिए एकत्र आना चाहिए ।

इस सम्मेलन में ‘समिति का व्यापक कार्य तथा मंदिर सरकारीकरण के दुष्परिणाम’ विषय पर वीडियो दिखाया गया । समितिप्रणित रनरागिनी शाखा की कार्यकर्त्रियों ने स्वरक्षा प्रशिक्षण के प्रदर्शन प्रस्तुत किए । कुछ धर्मप्रेमियों ने राष्ट्र एवं धर्म का कार्य करते समय उन्हें प्राप्त अनुभव विशद किए । अंत में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने हिन्दू राष्ट्र की स्थापना की प्रतिज्ञा लेकर संगठित होकर धर्मकार्य करने का निश्चय किया ।

उपस्थित मान्यवर : भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री. किरण पातुरकर, विश्व हिन्दू परिषद महानगर के अध्यक्ष दिनेश सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र पांडे, जयंत कद्रे, ‘जाधव ग्रुप’ की मार्गदर्शक श्रीमती सुधाताई जाधव एवं डॉ. अविनाश चौधरी

क्षणिकाएं

१. सम्मेलन के उपरांत आयोजित बैठक में धर्मप्रेमियों ने उत्स्फूर्तता से भाग लिया ।

२. धर्मप्रेमी सर्वश्री अमित पाटील एवं मनोज बागल ने समिति के साथ कार्य करते समय प्राप्त अच्छे अनुभव बताए ।

३. श्री. सुनील घनवट एवं श्री. प्रकाश सिरवानी के हस्तों समिति की ओर से प्रकाशित ‘हलाल जिहाद’ ग्रंथ का लोकार्पण किया गया ।

Related News