Menu Close

विज्ञापन से आमिर खान एवं AU बैंक द्वारा हिन्दू धर्म परंपरा का अनादर करनेपर ट्रेंड हुआ #AamirKhan_Insults_HinduDharma

हाल ही में यू-ट्यूब पर प्रसारित हुए AU Small Finance Bank के विज्ञापन में हिन्दू धर्म परंपरा का अपमान किया गया है। विज्ञापन में हिन्दू परंपराओं को तोडकर विवाह के बाद घरजमाई बने आमिर खान (दुल्हे) को दुल्हन (कियारा आडवाणी) के घर प्रथम गृहप्रवेश करते दिखाया है।  इस विज्ञापन को देखने के बाद हिन्दुओं द्वारा सोशल मीडिया पर इसका विरोध करना शुरु हुआ। आज ट्विटर पर सवेरे से लोगों ने #AamirKhan_Insults_HinduDharma यह हॅशटॅग चलाकर इस विज्ञापन का जोरदार विरोध किया ।

यह ट्रेंड प्रथम स्थान पर था । इसके बाद भी कई घंटों तक शीर्ष 5 में बना रहा । इस ट्रेंड में 35 हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

ट्रेंड में हिन्दुओं ने आमिर खान एवं AU बैंक को प्रश्न करते हुए पूछा, “आधुनिकता के नाम पर AU बैंक तथा आमिर खान ने हिन्दू प्रथाओं पर वार किया है । बैंक को हिन्दुओं की परंपरा में हस्तक्षेप करने का अधिकार किसने दिया ?’ साथ ही बैंक से इस विज्ञापन को हटाने तथा आमिर खान एवं बैंक हिन्दुओं की क्षमा मांगे ऐसी मांग की गई ।

एक यूजन ने लिखा, ‘हिन्दू धर्म में विवाह के बाद गृहप्रवेश प्रथम स्री (नववधू) करती है। अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञापन से बैंकिंग सुविधा को सामने रखकर प्राचीन हिन्दू परंपराओं में बदलाव करने का संदेश दिया गया है। क्या आमिर खान कभी तीन तलाक, हलाला जैसी प्रथाओं में बदलाव लाने के विज्ञापन में काम करने का साहस करेंगे ?’

अन्य एक ने कहा, ‘’हिंदू रीति-रिवाजों को बदलने’ का विचार हमेशा इन विज्ञापनों का आधार क्यों रहा है ? आमिर खान का हिंदू भावनाओं का अपमान करने का इतिहास रहा है, उन्होंने अपनी फिल्मों के बहिष्कार से कुछ नहीं सीखा… न बदलेगा बॉलीवुड, न बदलेगा हमारा रुख !”

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News