हाल ही में यू-ट्यूब पर प्रसारित हुए AU Small Finance Bank के विज्ञापन में हिन्दू धर्म परंपरा का अपमान किया गया है। विज्ञापन में हिन्दू परंपराओं को तोडकर विवाह के बाद घरजमाई बने आमिर खान (दुल्हे) को दुल्हन (कियारा आडवाणी) के घर प्रथम गृहप्रवेश करते दिखाया है। इस विज्ञापन को देखने के बाद हिन्दुओं द्वारा सोशल मीडिया पर इसका विरोध करना शुरु हुआ। आज ट्विटर पर सवेरे से लोगों ने #AamirKhan_Insults_HinduDharma यह हॅशटॅग चलाकर इस विज्ञापन का जोरदार विरोध किया ।
यह ट्रेंड प्रथम स्थान पर था । इसके बाद भी कई घंटों तक शीर्ष 5 में बना रहा । इस ट्रेंड में 35 हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।
ट्रेंड में हिन्दुओं ने आमिर खान एवं AU बैंक को प्रश्न करते हुए पूछा, “आधुनिकता के नाम पर AU बैंक तथा आमिर खान ने हिन्दू प्रथाओं पर वार किया है । बैंक को हिन्दुओं की परंपरा में हस्तक्षेप करने का अधिकार किसने दिया ?’ साथ ही बैंक से इस विज्ञापन को हटाने तथा आमिर खान एवं बैंक हिन्दुओं की क्षमा मांगे ऐसी मांग की गई ।
एक यूजन ने लिखा, ‘हिन्दू धर्म में विवाह के बाद गृहप्रवेश प्रथम स्री (नववधू) करती है। अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञापन से बैंकिंग सुविधा को सामने रखकर प्राचीन हिन्दू परंपराओं में बदलाव करने का संदेश दिया गया है। क्या आमिर खान कभी तीन तलाक, हलाला जैसी प्रथाओं में बदलाव लाने के विज्ञापन में काम करने का साहस करेंगे ?’
अन्य एक ने कहा, ‘’हिंदू रीति-रिवाजों को बदलने’ का विचार हमेशा इन विज्ञापनों का आधार क्यों रहा है ? आमिर खान का हिंदू भावनाओं का अपमान करने का इतिहास रहा है, उन्होंने अपनी फिल्मों के बहिष्कार से कुछ नहीं सीखा… न बदलेगा बॉलीवुड, न बदलेगा हमारा रुख !”
ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…
Why is the idea of 'changing Hindu rituals & customs' always the base for these ads?
Amir Khan has a history of insulting Hindu sentiments, he hasn't learned anything from the boycott of his movies…
Bollywood won't change, nor will our stance!
#AamirKhan_Insults_HinduDharma https://t.co/CNVdDDwauL— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) October 12, 2022
Shame On #AuBank#AamirKhan_Insults_HinduDharma
Retweet If You Boycott . @aubankindia pic.twitter.com/yxCioMCgbr
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) October 12, 2022
AU Bank ad featuring Aamir Khan and Kiara Advani slammed on Social Media for ‘mocking’ Hindu culture and showing traditions in bad light !
??
Why select only Hindu traditions for ads ? Why not ads on Nikah or Halala ?#AamirKhan_Insults_HinduDharma pic.twitter.com/KL6zFgmunY— Kshama gupta (@kshamagupta12) October 12, 2022
#AamirKhan_Insults_HinduDharma
? Who gave these artists the right to change religious practices in our Hindu culture?AU
? THIS MUST STOP!! Withdraw this ad! pic.twitter.com/bwA6WkBG9Z
— Yamanu Naikodi (@Yamanu76669807) October 12, 2022