Menu Close

दीपावली के अवसर पर ‘हलाल मुक्त दीपावली’ की मांग ने पकडा जोर, ट्रेंड हुआ Halal_Free_Diwali

आज के समय जिहाद अलग अलग माध्यम से फैल रहा है, उसका एक गंभीर रूप है ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ ! हिंदुओं के त्योहारो में लगनेवाली अनेक जीवनोपयोगी वस्तुओं को ‘हलाल सर्टिफिकेट’ लगाकर हिंदुओं को उसे खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है। हलाल अर्थव्यवस्था के इस जाल को ध्यान में लेकर दीपावली के अवसर पर #Halal_Free_Diwali हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । यह ट्रेंड तृतीय स्थान पर था । इस ट्रेंड में ३० हजार से अधिक ट्विट्स हुए । ट्रेंड में लोगों ने हलाल मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प किया।

एक यूजर ने कहा, हलाल उत्पाद से मिले पैसों से हिन्दुओं की लूट हो रही है। इन पैसों का उपयोग देशविरोधी गतिविधियों के लिए भी होने की बात सामने आई है। अंजाने में हम क्या हम आतंक को फंडिंग तो नहीं कर रहे है ?

अन्य एक ने कहा, दीपावली त्यौहार हिन्दुओं का है, इसलिए हलाल प्रमाणित उत्पाद लेने से बचें !

हिन्दू जनजागृति समिति ने भी हलाल मुक्त दीपावली का अभियान शुरु किया है । इसके द्वारा लोगों को आवाहन किया गया है कि, हलाल अर्थव्यवस्था की भयावह वास्तविकता ध्यान में लेकर भारत में धर्म के आधार पर चल रही ‘हलाल प्रमाणपत्र’ व्‍यवस्‍था तत्‍काल बंद करने की मांग के लिए एक ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया है ।

आप भी इस अभियान में सहभाग लें : Sign the petition here>>

ट्रेंड के कुछ ट्विट्‌स..

 

Related News