आज के समय जिहाद अलग अलग माध्यम से फैल रहा है, उसका एक गंभीर रूप है ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ ! हिंदुओं के त्योहारो में लगनेवाली अनेक जीवनोपयोगी वस्तुओं को ‘हलाल सर्टिफिकेट’ लगाकर हिंदुओं को उसे खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है। हलाल अर्थव्यवस्था के इस जाल को ध्यान में लेकर दीपावली के अवसर पर #Halal_Free_Diwali हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । यह ट्रेंड तृतीय स्थान पर था । इस ट्रेंड में ३० हजार से अधिक ट्विट्स हुए । ट्रेंड में लोगों ने हलाल मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प किया।
एक यूजर ने कहा, हलाल उत्पाद से मिले पैसों से हिन्दुओं की लूट हो रही है। इन पैसों का उपयोग देशविरोधी गतिविधियों के लिए भी होने की बात सामने आई है। अंजाने में हम क्या हम आतंक को फंडिंग तो नहीं कर रहे है ?
अन्य एक ने कहा, दीपावली त्यौहार हिन्दुओं का है, इसलिए हलाल प्रमाणित उत्पाद लेने से बचें !
हिन्दू जनजागृति समिति ने भी हलाल मुक्त दीपावली का अभियान शुरु किया है । इसके द्वारा लोगों को आवाहन किया गया है कि, हलाल अर्थव्यवस्था की भयावह वास्तविकता ध्यान में लेकर भारत में धर्म के आधार पर चल रही ‘हलाल प्रमाणपत्र’ व्यवस्था तत्काल बंद करने की मांग के लिए एक ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया है ।
आप भी इस अभियान में सहभाग लें : Sign the petition here>>
ट्रेंड के कुछ ट्विट्स..
प्रयागराज में हिन्दू राष्ट्र संगोष्टी में धर्मप्रेमियों ने की प्रतिज्ञा !
इस बार दीपावली को हलाल प्रमाणित एक भी वस्तु न खाऊंगा ना खरीदूंगा ।
इसके बारे में जन-जन में जागृति करूंगा ।
हलाल मुक्त दीपावली से हलाल मुक्त भारत तक….@HinduJagrutiOrg pic.twitter.com/8OpCguhurl
— Vishwanath Kulkarni (@vishwanathkul) October 17, 2022
गोव्यातील हिंदुत्वनिष्ठांनी केला निर्धार
हलाल उत्पादन घेणार नाही
या वेळची दिवाळी #Halal_Free_Diwali
साजरी करणार @HinduJagrutiOrg pic.twitter.com/Mi25A500ll— satyavijay naik (@nsatyavijay1) October 17, 2022
?Hindus should avoid buying ‘Halal’ certified products
? Do your bit to help the Indian Economy fight the Halal Economy !✊Take a Pledge to celebrate #Halal_Free_Diwali
Sign this petition to impose ban on religion-based ‘Halal’ certification !https://t.co/S5CqiPKjha pic.twitter.com/ju3ZHU2O0I
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) October 17, 2022
Foreign companies like McDonald's, KFC, Pizza Hut earn tons of profit from #Secular India by selling 100% #halal products n hurt our religious sentiments
Boycott all #halal products n firms
I will neither eat #halal food nor buy #halal products#Halal_Free_Diwali@IPrabhakarSP pic.twitter.com/aKVmyadhRD— Hindurashtra (@HJS_Convener) October 17, 2022