Menu Close

हिन्दुत्‍वनिष्ठों के संगठित विरोध के बाद वीर दास का भाग्यनगर (हैदराबाद) में होनेवाला ‘शो´ रद्द

भाग्यनगर : स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास के शो का भाग्यनगर में २० नवंबर को शिल्पकला वेदिका में आयोजन किया गया था । ‘बूक माइ शो’ की वेबसाइट पर इसके टिकट्स भी बिक रहे थे। 12 नवंबर को हिंदू जनजागृति समिति और विविध हिंदुत्ववादी संगठनों ने मिलकर माधापुर पुलिस स्टेशन में यह ‘शो’ रद्द करने के लिए निवेदन दिया गया। वीर दास भारत देश, हिंदू संस्कृति और देवी देवता के बारे में अत्यंत आलाघ्य तरीके से अपमान किया है।

मुन्नावार फारुकी के कार्यक्रम को अनुमति देकर तेलंगाना में कानून-व्यवस्था का प्रश्न निर्माण हुआ था, उसे ध्यान में रखते हुए तुरंत इस शो को अनुमति अस्वीकार करें, ऐसा निवेदन दिया गया था ।

हिंदुत्वनिष्ठ के संगठित विरोध के चलते 14 नवंबर को वीर दास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में नवंबर महिने में होनेवाले कार्यक्रम आगे डाल रहा हू, ऐसे ट्विट किया । साथ ही शिल्पा कला वेदिका के अधिकारी ने स्पष्ट किया की, वीर दास का शो रद्द हुआ है।

Related News