Menu Close

‘लव जिहाद’ विरोधी एवं ‘धर्मांतरण प्रतिबंध’ कानून बनाने की मांग को लेकर नागपुर में हिन्दू जनसंघर्ष मोर्चा

हिन्दू बंधुओं, श्रद्धा वालकर के शरीर के 35 टुकडे करने वाला धर्मांध आफताब ‘मैने 20 और हिंदू लडकियों को फंसाया है ! यदि फांसी भी दे दी जाए तो ‘जन्नत’ में 72 खूबसूरत ‘हूर’ मिलेंगी, ऐसा निर्लज्जता से कहता है । इससे पता चलता है कि ‘ये प्यार नहीं, अपितु एक षड्यंत्र है।’ इस ‘लव जिहाद’ में और कितनी हिंदू लडकियों बलि चढेगी ? कर्नाटक, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने ‘लव जिहाद’ तथा ‘धर्मांतरण ‍विरोधी’ कानून कठोरता से लागू किया है । महाराष्ट्र में भी इसी तर्ज पर कानून बनना चाहिए !

आज ‘नॅशनल क्राईम रेकॉर्ड ब्‍यूरो’ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में गुमशुदा महिलाओं और बच्चों के मामले में महाराष्ट्र राज्य पहले स्थान पर है। 2017 में महाराष्ट्र से 29,279 तो साल 2018 में 33,964 महिलाएं लापता हुईं। इन महिलाओं का क्या हुआ ? क्या उन महिलाओं में से कुछ का श्रद्धा वालकर की तरह बलि गया है ? महिलाओं को धोखा देने वाले टिंडर जैसे ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया ? इस वजह से ‘लव जिहाद’ को फैलने से रोकने के लिए सख्त कानून की जरूरत है !

“धर्म परिवर्तन राष्ट्र परिवर्तन के समान है”, ऐसा स्वा. सावरकर जी ने कहा था। आज हिन्दुओं को छल, कपट, जबरन धोखे के साथ-साथ नौकरी, शिक्षा, पत्नी और पैसे आदि का लालच देकर धर्मांतरण के लिए बाध्य किया जा रहा है। धर्मांतरित युवकों को भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए उपयोग करने का षड्यंत्र चल रहा है। खुलासा हुआ है कि, केरल के कई युवक-युवतियां ‘इस्लामिक स्टेट’ के आतंकी संगठन में शामिल हो चुके हैं। इस संकट को रोकने के लिए सख्त ‘धर्मांतरण प्रतिबंध’ कानून होना चाहिए !

इसे लेकर प्रत्येक जिले में आंदोलन चल रहा है। हिन्दुओं के मांगों की गंभीरता को सरकार के संज्ञान में लाने के लिए विधान भवन, नागपुर में एक मोर्चा निकाला जा रहा है।

इस राज्य-स्तरीय ‘हिन्दू जनसंघर्ष मोर्चा’ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें !

जागो हिन्दुओं, जागृत हो जाओं !

राष्ट्र परिवर्तन से पहले धर्मांतरण के विरुद्ध एक हो जाओ !

बुधवार, 21 दिसंबर 2022, दोपहर 12 बजे

स्‍थल : यशवंत स्‍टेडियम, धंतोली, नागपुर.

  • 9373536370

‘हिन्दू भारत में रहते थे’!, ऐसा कहने का समय न आए इस हेतु एक हो जाओ !

Related News