Menu Close

कोल्हापुर में ३० हजार से भी अधिक हिन्दुओं द्वारा ‘लव जिहाद’, ‘गोहत्या बंदी’ एवं ‘धर्मांतरविरोधी’ कानून की जोरदार मांग

हर हर महादेव’, ‘जयतु जयतु हिंदुराष्ट्रम्’के जयघोष से कोल्हापुर हुआ हिन्दुत्वमय !

कोल्हापुर शहर में निकला मोर्चा

कोल्हापुर – कोल्हापुर शहर में १ जनवरी को ‘सकल हिन्दुू समाज’की ओर से ‘लव जिहाद’, ‘गोहत्या बंदी’, इसके साथ ही ‘धर्मांतरविरोधी’ कानून के लिए मोर्चा निकाला गया । इस मोर्चे में ३० सहस्र से भी अधिक हिन्दुओं ने उपस्थित होकर हिन्दुत्व की गर्जना की । मोर्चे के समापन पर ‘सुदर्शन न्यूज चैनल’के मुख्य संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. नीलकंठ माने, इसके साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिनी शाखा की श्रीमती राजश्री तिवारी ने उपस्थितों को संबोधित किया । हिन्दुत्वनिष्ठ नीलिमा देशपांडे एवं हिन्दू जनजागृति के समिति के श्री. बाबासाहेब भोपळे ने सूत्रसंचालन किया । समस्त हिन्दू समाज की ओर से विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री अधिवक्ता वंदूरकर-जोशी ने आभार प्रदर्शन व्यक्त किया ।

वक्ताओं का ओजस्वी मार्गदर्शन

हिन्दुओ, राजनीति छोडें और धर्मनीति अपनाएं, इसके साथ ही धर्म के लिए प्रतिदिन १ घंटा दें ! – सुरेश चव्हाणके, मुख्य संपादक, सुदर्शन न्यूज चैनल

मोर्चे में मार्गदर्शन करते हुए श्री. सुरेश चव्हाणके

एक ओर हिन्दू राजकीय पक्ष में विभाजित किए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर गत कुछ वर्षों में ५० लाख हिन्दुओं का धर्मांतर हुआ है । केवल उल्हासनगर क्षेत्र में १ लाख २५ सहस्र हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन हुआ है । इसलिए हिन्दुओं, राजनीति छोडें एवं धर्मनीति करें । इसके साथ ही धर्म के लिए प्रतिदिन १ घंटा दें ।

इस अवसर पर श्री. सुरेश चव्हाणके बोले,

१. आनेवाले काल में अश्लीलता फैलानेवाले पठान चलचित्र (फिल्म) का हम सभी को बहिष्कार करना चाहिए ।

२. कुछ दिनों पूर्व सोलापुर शहर में हिन्दू युवकों ने इसलिए मोर्चा निकाला था कि उनका विवाह नहीं हो रहा है । इसके स्थान पर उन हिन्दू युवकों को ‘लव जिहाद’के उगमस्थान जिहादियों के विरोध में मोर्चा निकालना चाहिए ।

३. जो कोल्हापुर में होता है, वही महाराष्ट्र में होता है और जो महाराष्ट्र में होता है, वह देश में होता है । इसलिए आज का मोर्चा धर्मविरोधकों के लिए करारा तमाचा है ।

हिन्दू युवतियों को स्वभाषा एवं धर्म तथा स्वराष्ट्र की शिक्षा देने पर एक भी युवती ‘लव जिहाद’की बलि नहीं चढेगी ! – श्रीमती राजश्री तिवारी, रणरागिणी शाखा, हिन्दू जनजागृति समिति

मोर्चे में मार्गदर्शन करती हुईं श्रीमती राजश्री तिवारी

आज हिन्दू युवतियों को प्रेम के झूठे जाल में फांसकर उनके साथ ‘लव जिहाद’ किया जा रहा है । इनमें से कुछ युवतियों को वेश्याव्यवसाय करने के लिए प्रवृत्त किया जा रहा है । हिन्दू मां-बहनों को इस बात का अभिमान होना चाहिए कि उन्होंने हिन्दू धर्म में जन्म लिया है । महिलाओं को यह सदैव ध्यान में रखना चाहिए कि वे दुर्गा का रूप हैं’, ‘चंडी का रूप हैं ।’ हिन्दू युवतियों को बचपन से ही स्वभाषा एवं हिन्दू धर्म की शिक्षा देने पर एक भी युवती कभी भी ‘लव जिहाद’की बलि नहीं चढेगी ।

बिंदू चौक में प्रारंभ में मर्दानी खेल दिखाए गए, तब वहां पर उपस्थित हिन्दू समुदाय

विरोधकों को ठोस प्रत्त्युत्तर !

मोर्चे के पूर्व कुछ आधुनिकतावादी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि ‘मोर्चे के लिए लगाए गए फलक एवं पोस्टर्स के चित्रों के कारण कानून एवं सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण हो रहा है ।’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पक्ष ने तो पत्रक निकालकर इसका विरोध किया था; परंतु हिन्दुओं ने सहस्रों की संख्या में उपस्थित होकर विरोधकों को तीक्ष्ण प्रत्युत्तर दिया ।

अपने मार्गदर्शन में श्री. सुरेश चव्हाणके बोले, ‘‘जो छत्रपति संभाजी महाराज को नहीं मानते, आज से उन्हें ‘अधर्मवीर’ कहना प्रारंभ करें । सभी वस्तुएं केवल हिन्दुओं से ही खरीदें । कोल्हापुर जिहादियों से मुक्त होना चाहिए । उसी प्रकार विशालगढ भी महाशिवरात्रि से पहले मुक्त होना चाहिए ।’’

आज तक तथाकथित आधुनिकतावादी एवं कुछ राजकीय पक्ष कोल्हापुर के ‘आधुनिकतावादी’ होने का ढोंग कर रहे थे; परंतु आज के मोर्चे में सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठों ने दिखा दिया कि कोल्हापुर हिन्दुओं का शहर है ।

हिन्दुत्व का बंधुत्व जपते हुए सर्व हिन्दुओं के लिए आदर्श कोल्हापुरवासी !

इस मोर्चे के लिए पानी, शरबत, अल्पाहार एवं भोजन तक की व्यवस्था भी कोल्हापुर के विविध संगठनों ने हिन्दुओं के लिए की थी । महाद्वार रोड व्यापारी असोसिएशन एवं सराफ व्यापारी असोसिएशन ने अल्पाहार की व्यवस्था की थी । इस मोर्चे में आनेवाले प्रत्येक व्यक्ति हिन्दू के रूप में सम्मिलित हुआ था । मोर्चे के उपरांत अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, इसके साथ ही हिन्दुओं ने आपस में लंबे समय तक हिन्दुत्व के विविध सूत्रों पर चर्चा की ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *