गो-तस्करी के मामले में सुनवाई के दौरान गुजरात के एक न्यायालय ने कहा है कि, यदि गोहत्या को रोका जाए तो, पृथ्वी की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी। तापी न्यायालय ने आरोपी को अवैध रूप से महाराष्ट्र से गोवंश ले जाने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
बार एंड बेंच के अनुसार, न्यायालय ने नवंबर में इस मामले में अपना आदेश पारित किया था। प्रधान जिला न्यायाधीश समीर विनोदचंद्र व्यास ने कहा कि, गाय ब्रह्मांड के लिए महत्वपूर्ण है और कहा कि यदि गाय के खून की एक बूंद भी पृथ्वी पर नहीं गिरेगी तो पृथ्वी फलने-फुलने लगेगी । निर्णय सुनाते हुए उन्होंने कहा कि, गाय केवल एक जानवर नहीं है बल्कि वह मां है। उन्होंने कहा कि गाय के समान कृतज्ञ कुछ भी नहीं है। न्यायमर्ति ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि गौरक्षा से जुड़ी बातों को अमल में नहीं लाया जा रहा है ।
Can't imagine Universe without cows; all problems on Earth will be solved if cow slaughter is prevented: Gujarat Court
Read more: https://t.co/w8P0QswoI3 pic.twitter.com/vaV8rQg66C
— Bar & Bench (@barandbench) January 21, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, पशु तस्करी के मामले में आरोपी मोहम्मद अमीन को गायों और उनके बछडों को अमानवीय स्थिति में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने उसे 27 अगस्त, 2020 को अवैध रूप से 16 से अधिक गायों और बछडों को एक भरे हुए ट्रक में ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसमें मवेशियों के बैठने, खाने या पीने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। उसपर गुजरात पशु संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2017, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960, गुजरात नियंत्रण पशु परिवहन आदेश, 1975 और गुजरात आवश्यक वस्तु और पशु नियंत्रण अधिनियम, 2015 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध प्रविष्ट किया गया था।
न्यायाधीश ने लोगों से न केवल गाय के धार्मिक पहलू बल्कि इसके सामाजिक, आर्थिक और वैज्ञानिक लाभों पर भी विचार करने का आह्वान किया। न्यायालय ने विभिन्न श्लोकों का उल्लेख करते हुए कहा कि, यदि कोई गाय को दु:खी रखता है तो उसका सारा धन-संपत्ति नष्ट हो जाता है।
स्रोत : द न्यूज ओशन