Menu Close

मुजफ्फरनगर में ‘वैलेंटाइन डे’ से पहले हिंदू महासभा ने दी चेतावनी, लठ का पूजन कर मजामत के लिए भी तैयार रहने का इशारा

मुजफ्फरनगर में वैलेंटाइन मनाने वालों के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा ने ना केवल अल्टीमेटम जारी किया है, बल्कि लठ का पूजन कर मजामत के लिए भी तैयार रहने का इशारा किया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने होटल या पार्कों में मिलने वाले लव बर्ड्स पर लठ का भरपूर तरीके से उपयोग करने की चेतावनी दी है कि, यदि किसी पार्क या होटल में कोई कपल नजर आया और किसी तरह की अश्लील हरकत करते हुए पाया गया तो अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता उसकी लठ से जमकर मजामत करेंगे।

वैलेंटाइन डे की आड़ में होती है जमकर अश्लीलता : हिंदू महासभा

अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि, वैलेंटाइन डे की आड में नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर होटल रेस्टोरेंट एवं पार्क में ले जाकर अश्लीलता का प्रदर्शन किया जाता है , क्योंकि हमारी बहन-बेटियों को शायद पता ही नहीं कि वैलेंटाइन नामक व्यक्ति एक अय्याश किस्म का व्यक्ति था, उसके सैकड़ों महिलाओं के साथ नाजायज संबंध थे। ऐसे व्यक्ति के पैदा होने के दिन को इसाई संस्कृति एवं इस्लामिक जिहादी मानसिकता के व्यक्ति द्वारा एक षड्यंत्र के तहत मनाया जाता है।

होटल मालिकों से हिंदू महासभा ने किया निवेदन

नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने सभी होटल रेस्टोरेंट मालिकों से निवेदन करते हुए कहा कि इस सप्ताह अश्लीलता का नंगा नाच कराने वाली मानसिकता के लोगों को अपने रेस्टोरेंट में होटल में जगह देने से बचें।

स्रोत : न्यूज 18

Related News