Menu Close

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की शिकायत के बाद बागेश्वर धाम का दरबार आयोजित करनेवाले आयोजकों को मुंबई पुलिस का नोटिस

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ ने  कहा – ‘इनके कार्यक्रम पर रोक लगाओ’

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ‘दिव्य दरबार’ मुंबई में शनिवार-रविवार (18-19 मार्च 2023) में आयोजित होना है। इसको लेकर ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ ने महाराष्ट्र पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस जारी किया है। इधर ‘दिव्य दरबार’ शुरू भी हो गया है। ये सिर्फ एक दिन का ही होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के मीरा रोड स्थित सेंट्रल पार्क मैदान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ‘दिव्य दरबार’ लगना है। इस दरबार को लेकर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने मीरा रोड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद मीरा रोड पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया है।

 

इस नोटिस में कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि किसी बयान से लोगों की भावनाएँ आहत नहीं होनी चाहिए। आयोजकों को भी बयानबाजी में शब्दों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। हालाँकि, इस नोटिस को लेकर आयोजकों और बागेश्वर धाम की ओर से अब तक किसी प्रकार का बयान नहीं दिया गया है।

दरअसल, ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ ने मीरा रोड पहुँचकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। इस पत्र में पुलिस से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में रोक लगाने की माँग की गई है। पत्र में यह भी कहा गया है कि बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब विडियो में कई बार यह देखने को मिला है कि वह जादू-टोना करते हैं। मंत्र पढ़कर बीमारी ठीक करते हैं। इस सबसे अंधविश्वास को बढ़ावा मिलता है।

बता दें कि इससे पहले भी बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार को लेकर ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ की ओर से शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। यह समिति धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाती है। हालाँकि तब नागपुर पुलिस ने जाँच करते हुए शिकायत खारिज कर दी थी।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News