Menu Close

राजस्थान : गौरक्षकों ने गोवंश से भरे ट्रक को पकडा; 50 से अधिक गोवंश को कराया मुक्त

आरोपी चालक मौके से फरार

हिंदूवादी संगठनों से जुड़े गौरक्षकों ने मंगलवार सुबह एक ट्रक में लहसुन के छिलकों के कट्टो की आड़ में बड़ी संख्या में गोवंश को मुक्त करवाया है। गौरक्षकों ने ट्रक का करीब 50 किलोमीटर तक पीछा किया। ट्रक को सिलोरा स्थित आरपीटीसी के समीप पकड़ लिया गया। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया।

गोतस्करी की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक में भरे गोवंश को सिलोरा की श्रीराम गोशाला पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

थानाधिकारी जयसुलतान सिंह ने बताया कि मंगलवार सवेरे सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक ट्रक में गोवंश को भरकर शेल्टर हाउस ले जा रहे है। इस पर मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक ट्रक में लहसुन के छिलकों की आड़ में 50 से अधिक गोवंश भरा है। गोवंश को श्रीराम गोशाला पहुंचा कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दू प्रांतीय सेना के जिलाध्यक्ष जसबीर सिंह ने बताया कि तीन दिनों से ऐसी सूचना मिल रही थी कि कुछ तस्कर इस मार्ग से गोतस्करी करने वाले हैं। इस पर वे तथा उनकी टीम के भूपेंद्र सिंह खरवा, गोपाल शर्मा, नितेश सैनी, दीपक यादव समेत अन्य कई पदाधिकारी हाईवे पर रात के समय मौजूद रह रहे थे। बीती रात एक ट्रक लहसुन के छिलकों की आड़ में बड़ी संख्या में गोवंश भरकर ले जाता दिखा।सराणा गांव से गौरक्षकों ने इस ट्रक का पीछा शुरू किया। ट्रक चालक हाईवे पर वाहन को तेज गति में भगाने लगा। जयपुर की तरफ जीवीके टोल प्लाजा पर गौरक्षकों ने ट्रक को रूकवाना चाहा, लेकिन चालक उनकी कैंपर को टक्कर मारकर सिलोरा की तरफ यू टर्न लेकर भागने लगा। गोरक्षकों ने भी दोबारा पीछा कर ट्रक को सिलोरा स्थित आरपीटीएस के नजदीक पकड़ लिया।

इस दौरान ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। गोरक्षकों ने इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी। इसी दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल शर्मा समेत कई अन्य हिन्दूवादी संगठनों के प्रमुख भी मौके पर पहुंच गए। गुस्साए गोरक्षकों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की। गोरक्षकों की ओर से मामले की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में गोरक्षकों ने ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें लहसुन के छिलके की आड़ में 50 से अधिक गोवंश ठूंस ठूंस कर भरा मिले। ट्रक में ले जाए जा रहे गोवंश को सिलोरा स्थित श्रीराम गौशाला में खाली करवाया गया। ट्रक जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रक से फरार हुए चालक तथा तस्करों की तलाश कर रही है।

स्रोत : भास्कर

Related News