Menu Close

यवतमाल (महाराष्ट्र) के भागवताचार्य संतोष महाराज जाधव पर गोतस्करों का आक्रमण !

सिर पर गंभीर चोट तथा बायां हाथ निष्क्रिय

महाराष्ट्र में गोहत्या बंदी कानून है । ऐसा होते हुए भी राज्य में गोतस्करी होना और उसका विरोध करने वाले गो प्रेमियों को जान मुट्ठी में रखकर जीना पडता है । महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं होना रोषपूर्ण है ! -संपादक 

प्रतिकात्मक चित्र

यवतमाल (महाराष्ट्र) – लाडखेड पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले सोनखास लासिणा मार्ग पर २७ मई की रात ८ बजे एक ट्रक में गायें होने का संदेह भागवताचार्य श्री. संतोष जाधव महाराज को हुआ । उन्होंने इस विषय में पूछताछ करने पर गौमाता की तस्करी करने वाले ५-६ लोगों ने महाराज पर आक्रमण किया। इस समय वहां से निकल रहे बंजारा युवक महाराज की सहायता के लिए दौड कर आएं; परंतु तब तक आक्रमणकर्ता ट्रक लेकर भाग गए ।

महाराज को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है । इस आक्रमण में उनके सिर पर गंभीर चोट के साथ उनका बायां हाथ निष्क्रिय हुआ है । इसके पूर्व भी धामनगांव मार्ग पर गौमाता की तस्करी करने वाला ट्रक रोकने से उन पर आक्रमण हुआ था । मध्य प्रदेश से आंध्र प्रदेश राज्य में बडी मात्रा में गोतस्करी हो रही है ।

४-५ वर्ष पूर्व महाराज ने स्वयं का जीवन खतरे में डालकर भाग्यनगर से १३ हिन्दू लडकियों को ‘लव जिहाद’ के दलदल से छुडाकर वापस लाने का कार्य किया था ।

स्रोत: दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *