उज्जैन – अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ओ माय गॉड- 2 (ओएमजी-2) का ट्रेलर रीलिज होते ही विवाद खड़ा हो गया है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म से मंदिर के दृश्यों को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य होने पर एफआइआर कराई जाएगी।
फिल्म ओएमजी-2 भगवान शिव पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है। कुछ समय पहले महाकाल मंदिर तथा उज्जैन शहर में विभिन्न लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग हुई थी।
इसमें अभिनेता अक्षय कुमार व पंकज त्रिपाठी पर कुछ दृश्य फिल्माए गए थे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद शिव रूप में अभिनेता के अभिनय तथा फिल्म को मिले ए सर्टिफिकेट पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
पं.महेश पुजारी ने कहा कि फिल्म को यदि सेंसर बोर्ड ने ए प्रमाण पत्र दिया है, तो इसमें आपत्तिजनक दृश्य होंगे। फिल्म प्रदर्शित होने से पहले निर्माता को ऐसे सभी आपत्तिजनक दृश्य फिल्म से हटा देना चाहिए। संवाद अदायगी में भी अपशब्दों का उपयोग किया है, तो इन्हें भी पहले ही हटाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि फिल्म प्रदर्शित होने के बाद अगर ऐसा कुछ नजर आया और इस कृत्य से भगवान शिव, महाकाल मंदिर व धर्मधानी उज्जैन की प्रतिष्ठा धूमिल हुई, तो अभिनेता अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी व फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी।
आपत्तिजनक दृश्यों के चलते सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की रिलीज पर फिलहाल लगाई रोक
‘आदिपुरुष’ के कारण सेंसर बोर्ड की खूब छीछालेदर हुई है। यही कारण है कि अब CBFC ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर निगाहें तरेर ली हैं। सेंसर बोर्ड ने इसे रिविजन कमेटी के पास भेज दिया है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स पर चिंता जाहिर की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स को सीबीएफसी के साथ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेकर्स को इसे रिविजन कमेटी के पास ले जाने को कहा गया है। एक बार रिविजन कमेटी से अप्रूवल मिलने के बाद ही अब फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंडी मिलेगी।
#AkshayKumar, #PankajTripathi-starrer #OMG2's release stopped by Censor Board?
Here's what we knowhttps://t.co/4LvUr6d3rv
— DNA (@dna) July 12, 2023
फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने ‘ईटाइम्स’ को बताया, ‘अभी कोई मुद्दा नहीं है। सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया जारी है।’ मंगलवार, 11 जुलाई को ही अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर OMG 2 का टीजर शेयर किया था। वीडियो में अक्षय को ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाते हुए लोगों की भीड़ के बीच से गुजरते हुए देखा गया, उनके माथे पर राख लगी हुई है, उनके गले में नीला रंग और मोतियों का हार है और उनके घुटनों तक लंबी जटाएं हैं। ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार बने हैं, जबकि पंकज त्रिपाठी महादेव के भक्त के रूप में हैं।
टीजर वीडियो में एक सीन है, जिसमें भगवान शिव के अवतार में अक्षय कुमार रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं और उनके ऊपर यार्ड की पाइपलाइन से पानी की बौछार हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सेंसर बोर्ड यहां तक सोच रहा है कि लोग यह न कहें कि महादेव पर गंदे पानी की बारिश की गई।
स्रोत : नवभारत टाइम्स