Menu Close

‘मैच में भारत के मुसलमान पाकिस्तान को समर्थन देते हैं..’ – पाकिस्तानी खिलाडी राणा नावेद का खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद ने भारत में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवादित बयान दिया है। राणा नावेद का मानना है कि, अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में भारतीय मुसलमान पाकिस्तानी खिलाड़ियों का समर्थन करते नजर आएंगे। उन्होंने ये बयान पाकिस्तान के यू-ट्यूबर नादिर अली के ब्रॉडकास्ट में दिया है।

नादिर ने पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज से सवाल किया कि, क्या भारत और पाकिस्तान विश्व कप में अहमदाबाद में आमने-सामने होंगे। एक गेंदबाज के रूप में इस पर आपके क्या विचार हैं ? आप ऊपर कौन सी टीम देख रहे हैं ? इसके जवाब में नावेद ने कहा,

“जब भारतीय टीम भारत में खेल रही होगी तो वह निश्चित तौर पर पसंदीदा होगी। पाकिस्तान की टीम भी बहुत अच्छी है। अच्छा मेल होगा। जहां तक भीड का सवाल है, मुझे लगता है कि वहां मुस्लिम और भी बहुत कुछ हैं। हमें उनकी तरफ से भी समर्थन मिलेगा। भारतीय मुसलमान बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करते नजर आएंगे। क्योंकि मैंने वहां अहमदाबाद और हैदराबाद में दो सीरीज खेली हैं।”

साथ ही पाकिस्तान के नावेद ने आगे कहा,

“हमने भारत में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) खेला है। आईसीएल में इंजमाम-उल-हक कप्तान थे। इसमें हमें काफी समर्थन मिला। हमने दुनिया की सभी टीमों के साथ खेला। वहां मौजूद भीड़ समर्थन करती है। हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अच्छा टकराव होगा। बता दें कि राणा नावेद ने पाकिस्तान के लिए 74 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं।”

स्रोत : क्रिकेट एडिक्टर

Related News