Menu Close

हिन्दू विरोधी बॉलीवूड : OMG 2 में भगवान शिव को कचौडी खरीदते दिखाया

अक्षय कुमार को महाकाल मंदिर के पुजारियों का नोटिस, कहा- 24 घंटे में हटाओ आपत्तिजनक दृश्य

फिल्म ‘OMG 2’ के एक दृश्य में कचौड़ी लेते अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2 (OMG 2)’ के विरूद्ध महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। पुजारियों का कहना है कि ट्रेलर में भगवान शिव को कचौड़ी खरीदते दिखाया गया है। इससे भक्तों की भावनाएँ आहत हुई हैं। फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी है।

महाकाल मंदिर के पुजारियों की ओर से वकील अभिलाष व्यास ने OMG 2 के प्रोड्यूसर विपुल शाह, चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, डायरेक्टर अमित राय, एक्टर अक्षय कुमार को नोटिस भेजा है। यही नहीं, उन्होंने यह नोटिस सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी नोटिस भेजा। सोमवार (7 अगस्त, 2023) को भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि नोटिस मिलने के 24 घण्टे के भीतर फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाएं और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

नोटिस में यह भी कहा है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो फिल्म के सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग की जाएगी। इसके अलावा, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज कराया जाएगा। फिल्म में जिस तरह की चीजें दिखाई गई हैं वह भारतीय दंड विधान की धारा (IPC) 295A, धारा 298, धारा 500 के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

‘अखिल भारतीय पुजारी संघ’ के अध्यक्ष और महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा का कहना है कि ‘OMG 2’ में भगवान शिव का गलत चित्रण किया गया है। फिल्म का उद्देश्य भले ही कुछ भी हो लेकिन इसके ट्रेलर में भगवान शिव कचौड़ी खरीदते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, उनके द्वारा दिए गए आशीर्वाद की बजाए कचौरी बेचने वाला पैसे माँग रहा है। इससे शिव भक्तों की भावनाएँ आहत हो रहीं हैं। भगवान शिव के भक्तों के लिए पैसा नहीं बल्कि उनका आशीर्वाद ही सबसे बड़ा धन है।

सेंसर बोर्ड से फिल्म को A (एडल्ट) सर्टिफिकेट मिलने को लेकर महेश शर्मा ने यह भी कहा है कि ऐसा लगता है कि फ़िल्म में अश्लील सीन हैं। महाकाल मंदिर के साथ इस तरह की हरकतें स्वीकार नहीं है। फिल्म से कोई विवाद नहीं है। लेकिन फ़िल्म के नाम पर इष्ट देवताओं का अपमान सहन नहीं करेंगे। महेश शर्मा ने हर सप्ताह होने वाली जनसुनवाई में भी आवेदन देकर उज्जैन में फ़िल्म के रिलीज होने पर रोक लगाने की माँग की गई है।

स्रोत : ऑपइंडिया

Related News