Menu Close

उदयनिधि स्टैलिन पर ‘हेटस्पीच’का अपराध प्रविष्ट करें – आनंद जाखोटिया, प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

मुंबई – गत कुछ समय में हिन्दुत्वनिष्ठों पर ‘हेटस्पीच’ (द्वेषपूर्ण वक्तव्य) के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट हुए हैं । सर्वोच्च न्यायालय ने भी ‘हेटस्पीच’के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट करने के निर्देश दिए । इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. आनंद जाखोटिया ने मांग की है कि हिन्दू धर्म के विषय में द्वेषपूर्ण वक्तव्य करनेवाले उदयनिधि स्टैलिन के विरोध में भी सर्वोच्च न्यायालय ‘हेटस्पीच’ के अंतर्गत उन पर अपराध प्रविष्ट कर, उन पर कार्रवाई करे । श्री. जाखोटिया ‘जय महाराष्ट्र’ समाचारवाहिनीपर ‘उदयनिधि बोलला, एजेंडा उघडा पडला’ इस ‘लक्षवेधी’ चर्चासत्र में बोल रहे थे । इस चर्चासत्र में भाजप के प्रवक्ता गणेश खणकर एवं काँग्रेस के प्रवक्ता गोपाल तिवारी भी सम्मिलित हुए थे । प्रसाद काथे ने इस चर्चासत्र का सूत्रसंचालन किया ।

श्री. आनंद जाखोटिया

आनंद जाखोटिया ने कहा,

‘‘हिन्दू समाज इसप्रकार के वक्तव्य सहन नहीं करेगा । मुगलों और अंग्रेजों के आक्रमणों के उपरांत भी यह पुरातन सनातन धर्म टिका है । आदिशंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद आदि महान पुरुषों ने विश्‍व को तत्त्वज्ञान बताया । ऐसे महान धर्म के विषय में द्वेषपूर्ण वक्तव्य करनेवाले उदयनिधि को हिन्दू उनकी जगह दिखा देंगे । हिन्दू धर्म की अपकीर्ति करने का षड्यंत्र भारत में ही नहीं, जागतिक स्तर पर शुरू है । ‘जवान’ चलचित्र के वितरण में उदयनिधि का प्रतिष्ठान सहभागी है । इसलिए इस चलचित्र का बहिष्कार कर हिन्दू समाज अपना विरोध दिखाएगा ।’’

इस अवसर पर भाजपा के प्रवक्ता गणेश खणकर ने कहा, ‘उदयनिधि तमिलनाडु सरकार में एक मंत्री हैं । संवैधानिक पद पर बैठनेवाले व्यक्ति के लिए हिन्दू धर्म की अपकीर्ति करना, निंदनीय है । उदयनिधि के वक्तव्य, वहां की सरकार की प्रतिक्रिया है ।’

काँग्रेस के प्रवक्ता गोपाल तिवारी बोले, ‘‘उदयनिधि इंडिया गठबंधन में हैं, तब भी वे हमारी पक्ष के सदस्य नहीं हैं । इंडिया गठबंधन में हम केवल समान कार्यक्रम के आधार पर देश बचाने के लिए एकत्र आए हैं । उदयनिधि के वक्तव्य से हम सहमत नहीं और उनके वक्तव्य के प्रति हमने असंतोष व्यक्त किया है ।’’ (हिन्दू धर्म के प्रति तटस्थ भूमिका अपनानेवाली काँग्रेस को हिन्दू चुनावों के समय ध्यान में रखें । – संपादक)

Related News