उत्सव में डूबी अयोध्या की रौनक
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुका है। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस अध्यक्ष मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला के लिए छत्र लेकर पहुंचे थे। उन्होंने अनुष्ठान के बाद राम लला को छत्र अर्पित किया और दंडवत प्रणाम किया।
अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम! https://t.co/GAuJXuB63A
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘सियावर रामचंद्र की जय’ के साथ की। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम लला टेंट में नहीं, अब भव्य मंदिर में रहेंगे। आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है, आज हमें राम का मंदिर मिला है। मुख्यमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी। यह क्षण अलौकिक है।”
इसके बाद यहीं मोदी ने 11 दिन का विशेष अनुष्ठान व्रत खोला। पीएम मोदी को निर्मोही अखाड़ा के स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज ने चम्मच से जल पिलाया। मोदी इसके बाद कुबेर टीला गए। यहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान वे मंदिर निर्माण में शामिल मजदूरों से मिले और उनके ऊपर फूल बरसाए। यहां जटायू की मूर्ति का अनावरण किया।
स्रोत : जनसत्ता