Menu Close

फिल्म ‘महाराज´ में हिन्दू संतों की छवि को धूमिल करने का आरोप, ट्विटर पर उठी प्रतिबंध की मांग

नेटफ्लिक्स पर भी बहिष्कार करने की उठी मांग

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को Netflix पर रिलीज होनेवाली। यह कहानी 162 वर्ष पूर्व के एक केस की है जिसमें वैष्णव संप्रदाय के अंतर्गत आनेवाले वल्लभ संप्रदाय के साधुओं पर महिला भक्तों के साथ यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था । इस प्रकार अपना हिन्दू विरोधी एजेंडा चलाने के लिए इस घटना का सहारा लेते हुए बॉलीवूड की हिन्दू घृणा पुन: एक बार सामने आई है।

इसे लेकर आज ट्विटर पर इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी । सवेरे से हिन्दुओं ने यह ट्रेंड चलाया था। साथ ही नेटफ्लिक्स पर अनेक बार हिन्दू धर्म, देवी-देवताओं का अनादर करनेवाली अनेक वेब-सीरिज, फिल्में प्रदर्शित होती है, इसलिए यूजर्स ने #BoycottNetflix ट्रेंड करते हुए नेटफ्लिक्स पर भी बहिष्कार डालने की मांग की । यह ट्रेंड द्वितीय स्थान पर था, तो फिल्म पर प्रतिबंध की मांग करनेवाला Ban Maharaj Film यह कीवर्ड  ट्रेंड छठे  स्थान पर था ।

एक यूजर ने लिखा – पहले आमिर खान ने हिन्दू धर्म-परांपराओं का खूब दुष्प्रचार किया और अब यही मशाल उन्होंने अपने बेटे को सौंपी है। किंतु मदरसा-मस्जिद में मौलवियों द्वारा हो रहे कुकर्म के विषय में यह कुछ भी नहीं बोलते।

Related News