कोल्हापुर में विशालगढ अतिक्रमणमुक्ति के लिए मूक आंदोलन !
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – ‘विशालगढ सहित सभी गढ-दुर्ग अतिक्रमणमुक्त किए जाएं’, इस मांग के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ५ अगस्त को सवेरे ११.४५ बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर मूक निदर्शन किया गया । इसमें धर्मप्रेमियों ने हाथों में हस्तफलक पकडकर प्रबोधन और जागृति की । इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रथमेश गावडे, श्री. रामभाऊ मेथे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इन फलकों पर ‘माता भवानी शक्ति दें, विशालगढ को मुक्ति दें !’, ‘आपके गढ की व्यथा को, अब राजा समझने दें समस्त जग को’, ‘गढ-दुर्गों से टिका स्वराज्य, गढ-दुर्गों द्वारा स्थापित स्वराज्य !’, ‘खुली श्वास लेने हेतु प्रतीक्षारत है विशालगढ’, ‘विशालगढ पर अतिक्रमण रोकें, शिवकालीन इतिहास का जतन करें !’, ‘मुक्त हो गया प्रतापगढ; अब प्रतीक्षा में है विशालगढ !’ ‘ना हाजी का ना काजी का, हर गढ है छत्रपति शिवाजी का ।’, इसप्रकार से लिखा था ।