Menu Close

आंध्रप्रदेश : हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए इमारत के परिसर में दुकान अन्य धर्मियों को चलाने हेतु देने का हिन्दू संगठनों का विरोध

धर्मादाय विभाग के अधिकारियों को निवेदन देते हुए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता

पलानाडू (आंध्रप्रदेश) – यहां संत एवं श्रद्धालुओं को रहने के लिए बनाई इमारत के परिसर में दुकानें अन्य धर्मियों को देने के विरोध में हिन्दू संगठनों ने आंदोलन छेडा है । उन्होंने इमारत के आसपास के अन्य धर्मियों को हटाने की मांग की है ।

धर्मादाय विभाग के अधिकारियों को निवेदन देते हुए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता

१.  १०० वर्षों पूर्व पलानाडू जिले के पिदुगुरल्ला गांव में एक बडे व्यावसयी ने गांव में आनेवाले और तीर्थक्षेत्र के लिए जानेवाले संत एवं श्रद्धालुओं के रहने की, भोजन आदि की व्यवस्था करने के लिए एक इमारत बनवाई थी ।

२. आगे यह इमारत सरकार के धर्मादाय विभाग के नियंत्रण में चली गई । इस इमारत के परिसर में बनी दुकानें नीलामी द्वारा ३ वर्षों के लिए किराए पर दी जाती हैं । इस नीलामी में अन्य पंथियों को सम्मिलित होने की अनुमति नहीं है । इसके साथ ही हिन्दुओं द्वारा नीलामी में दुकान लेने के पश्चात अन्य धर्मियों को दुकान चलाने हेतु देने का भी नियम नहीं है ।

३. ऐसा होते हुए भी हिन्दुओं ने २ दुकानें नीलामी में लेकर उसे मुसलमानों काे चलाने के लिए दीं हैं । (हिन्दुओं को सातत्य से सर्वधर्मसमभाव की जन्मघुट्टी पिलाने से हिन्दू ऐसी गांधीगिरी करते हैं और भविष्य में यह उनके लिए घातक सिद्ध होती है । यही आजतक का इतिहास है ! – संपादक) इसे हिन्दू जनजागृति समिति, राष्ट्रीय शिवाजी सेना, वानरसेना और हिन्दू देवालय परिरक्षण समिति जैसे विविध हिन्दू संगठनों ने संगठित होकर तीव्र विरोध किया है ।

४. उन्होंने यहां के मुसलमानों को यथाशीघ्र हटाने की विनती धर्मादाय विभाग को निवेदन द्वारा की है ।

५. आनेवाले महिनेभर में अर्थात अगस्त महीने में पुन: नीलामी होगी और उसमें किसी भी परिस्थिति में अन्य धर्मियों को अवसर न दिया जाए । साथ ही वहां उपस्थित अन्य धर्मियों को तुरंत हटाया जाए, ऐसी मांग की गई है ।

६. धर्मादाय विभाग के नियमों के विरोध में जाकर चापलूसी करने की नीति स्वीकार कर अल्पसंख्यकों को दुकानें दी गईं, तो सभी हिन्दू संगठन राज्यभर में बडा आंदोलन छेडेंगे, ऐसा निर्धार इस अवसर पर किया गया ।

Related News