बांगलादेश के हिन्दुओं के नरसंहार का निषेध !
बेंगळुरू (कर्नाटक) – बांगलादेश के हिन्दुओं के नरसंहार का निषेध करने के लिए और वहां के हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग करने हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति’द्वारा बेंगळुरू में फ्रीडम पार्क में हाल ही में आंदोलन किया । इस आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति, राष्ट्रधर्म संगठन, राष्ट्ररक्षा पथक, राष्ट्रीय असंगठित पुरोहित कामगार परिषद, फाउंडेशन इंडिया, आजाद ब्रिगेड, शिवगर्जना युवा सेना, समस्त विश्वधर्म रक्षा सेवा संस्थान इत्यादि हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ।
केंद्र सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करे ! – श्रीमती भव्या गौडा
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती भव्या गौडा ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज संपूर्ण बांग्लादेश में अराजकता निर्माण हो गई है । वहां के हिन्दुओं को लक्ष्य किया जा रहा है । वहां के जिहादी संपूर्ण मानवजाति को भयभीत कर दे, ऐसे अत्याचार वहां के हिन्दुओं पर कर रहे हैं । केंद्र सरकार यथाशीघ्र बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए आगे आए ।’’
भारत के सर्वधर्मसमभाववाले, बुद्धिप्रमाणवादी और साम्यवादी का ढोंग उजागर ! – संतोष केंचाम्बा
‘राष्ट्रधर्म संगठन’के श्री. संतोष केंचाम्बा बोले, ‘‘भारत में तथाकथित सर्वधर्मसमभाववाले, बद्धिप्रमाणवादी औेर साम्यवादी, तुर्किए में कोई घटना होने पर उसके विरोध में आवाज उठाते हैं । पैलेस्टाईन में आतंकवादियों को मारने पर पर भी आवाज उठाते हैं; परंतु बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर होनेवाले इन आक्रमणों के विषय में मौन साध जाते हैं । इससे उनकी ढोंगी मानसिकता ध्यान में आती है ।’’
इस आंदोलन में ‘राष्ट्रीय पुजारी कामगार परिषद’के सचिव डॉ. महेश कुमार बी.एन्., ‘राष्ट्र रक्षा पथक’के श्री. पुनीत केरेहळ्ळी, ‘हिंदवी झट्का मीट’के संस्थापक श्री. मुनेगौडा, ‘आजाद ब्रिगेड’के श्री. गजेंद्र सिंह, ‘शिवगर्जना युवा सेना’के अध्यक्ष श्री. प्रवीण माने, ‘समस्त विश्वधर्म रक्षा सेवा संस्थान’के योगी संजीत सुवर्ण सहित ४५० से भी अधिक हिन्दु कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ।