Menu Close

क्रांतिदिन निमित्त पुणे जिले में विविध स्थानों पर क्रांतिकारियों के फ्लेक्स प्रदर्शन और व्याख्यान का आयोजन

शिरवळ में व्याख्यान

पुणे (महाराष्ट्र) – क्रांतिदिन के उपलक्ष्य में पुणे जिले में ९ अगस्त को विविध स्थानों पर क्रातिकारियों के चित्रों का फ्लेक्स प्रदर्शन और व्याख्यान का आयोजन किया गया था । आज की युवा पीढी को क्रांतिकारियों के शौर्य से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के लिए योगदान दे, ऐसा आवाहन ज्ञानसंवर्धिनी माध्यमिक प्रशाला, शिरवळ, सातारा के व्याख्यान में हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिनी शाखा की श्रीमती छाया पवार ने किया । इस अवसर पर ५५० से भी अधिक विद्यार्थी, मुख्याध्यापिका श्रीमती शोभा क्षीरसागर एवं शिक्षक उपस्थित थे ।

क्रांतिकारियों की जानकारी लेते हुए विद्यार्थी

विशेष यह था कि गत २० वर्षों से विद्यालय में साप्ताहिक ‘सनातन प्रभात’ आ रहा है । सभी को धर्मशिक्षा मिले; इसलिए सनातन संस्था के ग्रंथ भी ग्रंथालय में रखे हैं । इसप्रकार का आयोजन दीनदयाळ उपाध्याय विद्यालय कोथरूड, कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था, नळ स्टॉप, एरंडवणे आदि स्थानों पर किया गया था । सैकडों विद्यार्थियों ने इसका लाभ लिया

Related News