Menu Close

छत्तीसगढ में गायों की रक्षा एवं संवर्धन हेतु सरकार आयोग का गठन करे – संत रामबालक दास महात्‍यागी

भिलाई (छत्तीसगढ) – छत्तीसगढ राज्‍य गोसेवा आयोग के संरक्षक संत रामबालक दास महात्‍यागीजी ने देहली में जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंदजी के चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लेकर उनके साथ विशेष संवाद किया। देहली के सफदरगंज में आयोजित गोसेवक सम्मान समारोह में भी वे सहभागी हुए । इस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अन्य कुछ राज्यों की भांति छत्तीसगढ में भी गायों की स्थिति अच्छी नहीं है । गायों की सडक पर मृत्यु होने की घटनाएं बहुत बढी हैं । अनुदान के अभाव में गोशाला समितियों के सामने समस्याएं उत्पन्न हुई हैं । ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ सरकार सर्वसमावेशी गोसेवा आयोग का गठन करे, ऐसी मांग संत रामबालक ने की ।

संत रामबालक दास ने कहा कि छत्तीसगढ में वे वर्ष १९९७ से गोरक्षा हेतु कार्य कर रहे हैं । उस समय छत्तीसगढ में केवल २० गोशालाएं थीं । पिछले १५ वर्षाें में १५० गोशालाओं का निर्माण किया गया ।

स्रोत : हिन्दी सनातन प्रभात

Related News