हिन्दू जनजागृति समिति के प्रबोधन का परिणाम
‘पिज्जा’ की होमडिलीवरी करनेवाले पर्वरी के ‘ला पिनोज पिज्जा’ इस प्रतिष्ठान द्वारा श्री गणेश को ‘पिज्जा डिलिवरी बॉय’के रूप में दर्शानेवाला विडंबनात्मक विज्ञापन हटाकर उस स्थान पर श्री गणेश का नया चित्र लगाया है । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किए गए प्रबोधन के उपरांत विडंबनात्मक विज्ञापन हटा दिया गया है ।
श्री गणेशचतुर्थी त्योहार निकट आने से संबंधित प्रतिष्ठान की पर्वरी में स्थित दुकान के प्रवेशद्वार पर श्री गणेश को ‘पिज्जा डिलिवरी बॉय’के रूप में दर्शानेवाला चित्र बनाया था । इस चित्र में पैंट और शर्ट पहने श्री गणेश भगवान साईकल पर बैठे दिखाए गए थे । यह ध्यान में आते ही हिन्दू जनजागृति समिति का शिष्टमंडल प्रतिष्ठान की मालकिन कु. कोमल सिंह से मिला । कु. कोमल सिंह को बताया कि उनके उस विज्ञापन के कारण भगवान श्री गणेश का अनादर हुआ और हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । इसके साथ ही उन्हें ‘हिन्दु शास्त्रानुसार मूर्ति कैसी होनी चाहिए ?’ इस विषय की भी जानकारी दी गई । कु. कोमल सिंह ने बताया कि अनजाने में ही उनसे ऐसा हुआ है । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल में हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री दिलीप कुंभार, अरविंद कुमार, हिन्दू जनजागृति समिति के राज बोरकर और सुशांत दळवी थे ।