Menu Close

प्रसिद्ध आस्थापन ‘पीतांबरी’के सौजन्य से पाचल परिसर के ६४ मंदिरों में धर्मशिक्षा देनेवाले १७० फ्लेक्स फलक प्रदर्शित !

रायपाटण में वडचाई मंदिर में लगाए फ्लेक्स फलक

पाचल (राजापुर, महाराष्ट्र) – देश-विदेश में उत्तम गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध ‘पीतांबरी’ प्रतिष्ठान के सौजन्य से पाचल परिसर के ६४ मंदिरों में धर्मशिक्षा देनेवाले १७० फ्लेक्स फलक प्रदर्शित किए गए हैं । इसलिए यहां के श्रद्धावान जिज्ञासु पीतांबरी प्रतिष्ठान को धन्यवाद दे रहे हैं ।

श्री. रवींद्र प्रभुदेसाई

‘पीतांबरी प्राइवेट लिमिटेड’के व्यवस्थापकीय संचालक श्री. रवींद्र प्रभुदेसाई धार्मिक बातों को सदा प्रोत्साहन देते हैं, यह जानने पर हिन्दू जनजागृति समिति के स्थानीय कार्यकर्ता जाकर उनसे मिले और उन्हें पाचल परिसर के मंदिरों में उनके सौजन्य से धर्मशिक्षा देनेवाले फ्लेक्स फलक प्रायोजित करने के विषय में सुझाया । इस पर श्री. प्रभुदेसाई ने तुरंत सहमति दर्शाई ।

उस परिसर के १९ गांवों के ६४ मंदिरों में ग्रामदेवता के पूजन का महत्त्व !, ग्रामदेवता के दर्शन कैसे करें ?, मंदिर में दर्शन से पहले क्या करें ?, देवता के दर्शन कैसे लें ? – इस विषय में जानकारी देनेवाले २×३ फुट आकार के १७० फलक लगाए गए ।

अभिप्राय

  • फ्लेक्स फलकावरील दिलेली माहिती अतिशय उपयुक्त आहे. याचा श्रद्धावान जिज्ञासूंना निश्चितच लाभ होईल, यात शंका नाही. पितांबरी आणि हिंदु जनजागृती समिती यांना धन्यवाद ! – श्री. उमेश दळवी, विश्वस्त, दत्त मंदिर, येरडव.
  • पितांबरी आणि हिंदु जनजागृती समिती यांना धन्यवाद द्यावेत तेवढे कमीच आहेत; कारण पितांबरीकडून प्रायोजित केलेल्या फलकांवरील शास्त्रशुद्ध माहितीचा लाभ कल्पनातीत आहे. – श्री. प्रकाश तळेकर, सौंदळ

Related News